माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर डायरेक्ट मैसेज करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब शब्दों की सीमा का बंधन नहीं होगा। Twitter के डायरेक्ट मैसेज फ़ीचर से 140 कैरेक्टर की लिमिट हटा दी गई है। ये जानकारी Twitter के एक अधिकारी ने दी। अब ट्विटर के 300 मिलियन से ज्यादा यूज़र इस सुविधा का फ़ायदा उठा सकेंगे।
Twitter की ओर से प्रोडक्टर मैनेजर सचिन अग्रवाल ने एक
ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "अगर आज आपने अपना डायरेक्ट मैसेज देखा है तो कुछ बदला-बदला सा पाया होगा। 140 केरेक्टर की लिमिटेशन मौजूद नहीं है। अब आप डायरेक्ट मैसेज में ढेरों बातें लिख सकते हैं और उसके बाद भी कुछ कैरेक्टर बची ही रहेंगे।"
वैसे ट्विटर एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है यानी आपके प्रोफाइल का पोस्ट हर कोई पढ़ सकता है। बस डायरेक्ट मैसेज के जरिए आप प्राइवेट चैट कर सकते हैं।
वैसे, ट्वीट पर 140 कैरेक्टर की लिमिट जारी रहेगी। नए बदलाव twitter.com, TweetDeck और Twitter फॉर Mac पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा Twitter के Android और iOS ऐप्स पर भी इस फीचर को लाइव कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस साल जून महीने में कंपनी ने थर्ड-पार्टी डेवलेपर्स को डायरेक्ट मैसेज से 140 कैरेक्टर की लिमिट हटाने की जानकारी दी थी।