मोदी सरकार पर फेसबुक का सोशल मीडिया रिपोर्ट कार्ड जारी

विज्ञापन
Indo-Asian News Service, अपडेटेड: 28 मई 2016 11:46 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने केंद्र सरकार के फेसबुक सक्रियता का लेखा-जोखा जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर है और उनके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नंबर है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने पिछले एक सालों में लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक का अधिक इस्तेमाल शुरू किया है। उन्होंने प्रश्नोत्तर, लाइव, इंस्टैंट लेख और नोट्स आदि का ज्यादातर इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरूआत करें तो 26 मई 2014 से लेकर 23 मई 2016 तक उनके पोस्ट में सबसे ज्यादा 34,047,024 लाइक्स उस पोस्ट को मिले, जिसमें वे अपनी मां को अपना आधिकारिक निवास दिखा रहे हैं। उन्होंने उस तस्वीर के साथ शीर्षक लगाई थी "मेरी मां गुजरात लौट गई। बहुत दिनों के बाद उनके साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला और यह उनकी आरसीआर (आधिकारिक प्रधानमंत्री निवास) का पहला दौरा था।"

मोदी के एक दूसरे पोस्ट जिसमें वे फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग के साथ है और 'डिजिटल इंडिया' अभियान में मदद के लिए वे फेसबुक के संस्थापक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, को 34,047,070 लाइक्स मिले।

इस बयान में कहा गया है, "मोदी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विश्व नेताओं में से एक बने हुए हैं। लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं और उनके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एडरेगान का नंबर है।"
Advertisement

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के 50 मंत्रियों में से 47 का फेसबुक पर वेरिफाइड एकाउंट है। फेसबुक ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन के आधार पर इनमें से शीर्ष के 10 केंद्रीय मंत्रियों को चुना है। उनका चयन उन्हें मिले कुल लाइक्स, शेयर, कमेंट्स, औसत रोजाना पोस्ट और पेज के आकार के आधार पर किया गया है।

इस सूची में मोदी शीर्ष पर हैं, उनके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं। इसके बाद क्रमश: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, खाद्य प्रंसस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और पूर्व खेल मंत्री और अब असम के मुख्यमंत्री बने सर्वनंद सोनोवाल हैं।
Advertisement

इनके अलावा महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, गोयल और सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री राज्यबर्धन राठौर ने आम जनता से जु़ड़ने के लिए फेसबुक के प्रश्नोत्तर फीचर का इस्तेमाल किया।
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, राठौर और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों तक पहुंचने के लिए 'फेसबुक लाइव' फीचर का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट नरेंद्रमोदीडॉटकॉम अब फेसबुक के इंस्टैंट लेख पर सीधे उपलब्ध है। इस पर दुनिया भर के प्रमुख प्रकाशक अपने हिसाब से अपनी सामग्रियों का प्र्दशन करते हैं।
Advertisement

इस वेबसाइट पर नियमित रूप से मोदी के कार्यक्रमों, भाषणों और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जाती है।

सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल करने वाले पोस्टों में उर्वरक मंत्री अनंत कुमार की 'डिजिटल इंडिया' अभियान को मदद करने की अपील वाले पोस्ट को 5,81,727 लाइक्स मिले, जबकि बादल के पोस्ट जो कि मानसा की अतिरिक्त उप समाहर्ता ईशा कालिया की पहल 'उड़ान-अपने सपनों को एक दिन के लिए जी लें' के समर्थन में थी, को कुल 4,93,932 लाइक्स मिले।

केंद्रीय मंत्रियों के अलावा फेसबुक पर 37 केंद्रीय मंत्रालयों के भी वेरिफाइड एकाउंट हैं। विदेश मंत्रालय को कुल 57,06,891 लाइक्स, शेयर और कमेंट हासिल हुए। उसके बाद क्रमश: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, रेलवे, महिला व बाल विकास, वित्त, रक्षा, पर्यटन, सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योग और आयुष मंत्रालय का नंबर है।

सरकार द्वारा चलाए गए शीर्ष तीन अभियान जिन्हें फेसबुक पर जनता का सबसे ज्यादा समर्थन मिला, 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया' और 'स्किल इंडिया' रहे।

सोशल मीडिया साइट पर सबसे लोकप्रिय सरकारी योजनाओं में ‘मेक इन इंडिया', ‘डिजिटल इंडिया' और ‘स्किल इंडिया' शामिल हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.