ड्रोन खाना पसंद करेंगे आप? वैज्ञानिकों ने किया तैयार, कुरकुरे कुकीज जैसा है स्‍वाद

Edible drone : ये ड्रोन आपदा के समय भूख से मर रहे लोगों की जान बचाने में काम आ सकते हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 20 नवंबर 2022 14:49 IST
ख़ास बातें
  • ये ड्रोन आपदाग्रस्‍त इलाकों में काम आ सकते हैं
  • इन्‍हें खाने के तौर पर जरूरतमंदों को पहुंचाया जा सकता है
  • हालांकि अभी सिर्फ प्रोटोटाइप तैयार किया गया है

Edible drone : रिसर्चर्स ने चावल के केक से बने पंखों वाला एक छोटा फ्लाइंग क्राफ्ट विकस‍ित किया है।

Photo Credit: Metro UK

ड्रोन (Drone) नई क्रांति बनकर उभरे हैं। सैन्‍य मिशनों से लेकर आम जन को सुविधाएं परोसने के मामले में पूरी दुनिया ने इन्‍हें अपनाया है। ऐसी जगह जहां इंसान नहीं पहुंच सकता, वहां के हालात का जायजा भी ले सकते हैं ड्रोन। अब रिसर्चर्स ने ऐसा ड्रोन विकसित किया है, जिसे खाया भी जा सकता है। पढ़कर यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन यह सच है। इन्‍हें खाद्य ड्रोन (Edible drones) के तौर पर प्रचारित करने की तैयारी है। कहा गया है कि ये ड्रोन आपदा के समय भूख से मर रहे लोगों की जान बचाने में काम आ सकते हैं।  

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्चर्स ने चावल के केक से बने पंखों वाला एक छोटा फ्लाइंग क्राफ्ट विकस‍ित किया है। यह जरूरतमंदों को पोषण देने में काम आ सकता है। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जरूरतमंद लोगों तक इन ड्रोन्‍स को पहुंचाकर लोगों की जान बचाई जा सकती है। हालांकि ये अपने कुल द्रव्‍यमान का लगभग 30 फीसदी ही पेलोड के तौर पर ले जा सकते हैं। 

स्विस फेडरल इंस्टि‍ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लॉजेन (EPFL) की एक टीम ने डिलिवरी ड्रोन्‍स को खाने के तौर पर इस्‍तेमाल करने का यह सॉल्‍यूशन खोजा है। रिसर्चर्स ने ड्रोन के पंखों को उड़ान और कार्गो दोनों के लायक बनाया। इसके लिए उन्‍होंने राइस केक का इस्‍तेमाल किया यानी ड्रोन के पंखे राइस केक के बने हैं। इन्‍हें जिलेटिन की मदद से फ‍िक्‍स किया गया। इन खाने योग्‍य पंखों को एक प्‍ल‍ास्टिक से लपेटकर सुरक्षित बनाया जाता है और ड्रोन से अटैच कर दिया जाता है। 

रिसर्चर्स का कहना है कि ड्रोन के खाने योग्‍य पंखों को चिपकाने के लिए उन्‍होंने चॉकलेट, कॉर्न स्‍टार्च और दोनों का इस्‍तेमाल किया, लेकिन उनके मुकाबले जिलेटिन ज्‍यादा मजबूत रहा। रिसर्चर्स ने जो प्रोटोटाइप तैयार किया, वह 10 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से उड़ सकता था। 

रिसर्चर्स की टीम ऐसे तरीकों पर भी काम कर रही है, जिसमें खाद्य ड्रोन्‍स को पानी में भी ट्रांसपोर्ट किया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य ड्रोन के लगभग 27 इंच लंबे पंखे में इस्‍तेमाल हुआ चावल केक और जिलेटिन गोंद एक नाश्ते के बराबर है। इसमें 80 ग्राम पेलोड को विटामिन या पानी के लिए छोड़ा गया है। इसका स्‍वाद कुरकुरे कुकीज की तरह लगता है।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  2. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  3. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  4. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  5. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  6. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  7. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  8. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  9. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  10. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.