पिछले कुछ महीनों में पृथ्वी से कई सौर तूफान टकरा चुके हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य अपनी 11 साल की सोलर साइकिल में चल रहा है। इस दौरान सौर तूफान जैसी घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। यह वजह है कि 7 अगस्त को एक सौर तूफान पृथ्वी से टकराया, जिसके बारे में वैज्ञानिक भी भविष्यवाणी नहीं कर पाए। इसकी रफ्तार 600 किलोमीटर प्रतिसेकंड बताई गई है।
खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार, सूरज अब अपनी 11 साल की सोलर साइकिल के एक्टिव फेज में है। जिसके कारण इसकी सतह पर कई तरह की प्रक्रियाएं घट रही हैं। इसी के कारण वैज्ञानिक इसकी सतह पर सन स्पॉट देख रहे हैं, जो सतह पर होने वाली प्रकिय़ा की एक निशानी होता है। सन स्पॉट सौर तूफान के बारे में भी बताते हैं। पिछले कुछ महीनों में वैज्ञानिकों ने पाया है कि सनस्पॉट का साइज पृथ्वी के साइज का 3 गुना हो गया है। इसी का नतीजा है कि पृथ्वी की ओर सौर तूफान रुख कर रहे हैं और इनकी गति बहुत अधिक तेज होती है। सालों के अध्य्य़न के बाद वैज्ञानिक सौर तूफान घटनाओं के बारे में काफी जानकारी जुटा चुके हैं, लेकिन कई बार सूर्य हमें चकित कर देता है, जैसा कि बीते 7 अगस्त को हुआ।
Spaceweather की
रिपोर्ट के अनुसार, 7 अगस्त को नासा की डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी ने सौर हवाओं को कम गति में नोटिस किया था। लेकिन जैसे जैसे ये हवाएं आगे बढ़ती गईं, इनकी स्पीड भी तेज होती गई और यह 372 मील प्रतिसेकंड (600 किलोमीटर प्रतिघंटा) तक पहुंच गई। इसके कारण एक तेज जियोमेग्नेटिक आंधी पैदा हुई। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर (SWPC) इन जियो मेग्नेटिक आंधियों को G1 से G5 के बीच वर्गीकृत करता है। G1 सबसे कमजोर सौर आंधी होती है और G5 सबसे शक्तिशाली सौर आंधी होती है। 7 अगस्त को जो सौर आंधी आई, वह G2 कैटिगरी की बताई गई है।
वैज्ञानिक सूर्य की सतह को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं और सोलर हवाओं के बारे में उनकी जानकारी काफी बढ़ चुकी है। वैज्ञानिक अब बता सकते हैं कि धरती की ओर कोई सौर तूफान कब आ सकता है। अपने डेटा के आधार पर वैज्ञानिक इन सौर तूफानों की शक्ति के बारे में अनुमान लगा लेते हैं। इनमें ऊर्जा से भरे कणों का भंडार होता है जो सूरज द्वारा छोड़े जाते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।