अंतरिक्ष में तारे हैं, ग्रह हैं, एस्टरॉयड हैं, धूमकेतु हैं, उपग्रह हैं, सैटेलाइट्स हैं, गैसें हैं, और क्या हो सकता है? अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने स्पेस में और कुछ देखा है। उसने जो तस्वीर ली है, उसमें एक प्रश्न चिह्न यानी question mark चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे अनुमान मिलता है कि ब्रह्मांड में कुछ तो अलग है, लेकिन वह क्या है, वैज्ञानिक स्पष्ट रूप से नहीं समझ पाए हैं।
Nasa ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक तस्वीर को शेयर किया था। उसी तस्वीर में तारों और आकाशगंगाओं के बैकड्रॉप पर यह प्रश्न चिह्न नजर आया है। यह तस्वीर 26 जून को सामने आई थी। कहा जा रहा है कि question mark की तरह नजर आने वाली चीज हर्बिग-हारो 46-47 तारकीय समूह (Herbig-Haro 46-47 stellar cluster) में स्थित है, जोकि पृथ्वी से 1470 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इस जगह पर कई तारों का निर्माण होता रहा है।
हालांकि वैज्ञानिक प्रश्न चिह्न के रूप में दिखाई दे रहे ऑब्जेक्ट को नहीं समझ पाए हैं। वैज्ञानिक यह अनुमान लगाने के लिए प्रेरित हुए हैं कि प्रश्न चिह्न वाली आकृति आकाशगंगाओं (galaxies) का कोई ग्रुप हो सकता है। या फिर यह कोई इकलौती आकाशगंगा हो सकती है, जिसका आकार प्रश्न चिह्न की तरह है। वहीं, रिसर्चर्स के एक ग्रुप को लगता है कि यह कोई सुदूर आकाशगंगा या इंटरगैलेक्टिक इंटरेक्शंस की वजह से बनी कोई चीज हो सकती है।
रिसर्चर्स का यह भी कहना कि इस ऑब्जेक्ट का लाल रंग का होना यह दर्शाता है कि वह हमसे बहत दूर है। ऐसा पहली बार भी हो सकता है कि इंसानों ने इस तरह की चीज देखी हो। रिसर्चर्स को लगता है कि प्रश्न चिह्न को सटीकता के साथ समझने के लिए उन्हें जेम्स वेब टेलिस्कोप से आने वाले और डेटा का इंतजार करना होगा।