Video : मंगल ग्रह के खास इलाके में पहुंची Nasa, 152 तस्‍वीरें लेकर बनाया यह वीडियो

Mars Video : यह जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) के अंदर मौजूद एक क्षेत्र है। पर्सवेरेंस रोवर ने 2021 में जेजेरो क्रेटर क्षेत्र में ही लैंड‍िंग की थी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 22 मई 2023 18:13 IST
ख़ास बातें
  • मंगल ग्रह के बेलवा क्रेटर की तस्‍वीरें आई सामने
  • तस्‍वीरों को जोड़कर नासा ने बनाया वीडियो
  • इस क्रेटर की चौड़ाई 1 किलोमीटर से कम है

मंगल ग्रह पर बड़ी संख्‍या में छोटे-बड़े गड्ढे हैं। इसका निर्माण मंगल ग्रह पर ऑब्‍जेक्‍ट्स के टकराने से हुआ हो सकता है। बेलवा क्रेटर भी उन्‍हीं गड्ढों में शामिल है।

Photo Credit: Nasa

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) काफी गंभीरता से मंगल ग्रह (Mars) को एक्‍सप्‍लोर कर रही है। नासा का पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance rover) साल 2021 से मंगल ग्रह पर एक्टिव है और लाल ग्रह से जुड़ी जरूरी जानकारियां हम तक पहुंचा रहा है। हाल में इस रोवर ने मंगल ग्रह के बेलवा क्रेटर (Belva Crater) की 152 तस्‍वीरें लीं। नासा ने इन तस्‍वीरों को जोड़कर एक वीडियो के रूप में रिलीज किया है। खास बात है कि यह जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) के अंदर मौजूद एक क्षेत्र है। पर्सवेरेंस रोवर ने 2021 में जेजेरो क्रेटर क्षेत्र में ही लैंड‍िंग की थी। 

नासा के मुताबिक, मंगल ग्रह पर बड़ी संख्‍या में छोटे-बड़े गड्ढे हैं। इसका निर्माण मंगल ग्रह पर ऑब्‍जेक्‍ट्स के टकराने से हुआ हो सकता है। बेलवा क्रेटर भी उन्‍हीं गड्ढों में शामिल है। जो तस्‍वीरें पर्सवेरेंस रोवर ने ली हैं, वह नासा की साइंस टीम को जेजेरो क्रेटर क्षेत्र को समझने के बारे में जरूरी जानकारियां देंगी। नासा ने बताया है कि पर्सवेरेंस रोवर ने इस साल 22 अप्रैल को बेलवा क्रेटर की तस्‍वीरें ली थीं। तस्‍वीरें लेने के दौरान पर्सवेरेंस बेलवा क्रेटर के वेस्‍ट साइड में था। इस क्रेटर की चौड़ाई 1 किलोमीटर से कम 900 मीटर तक मानी जाती है।  
 
 
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र में मौजूद बड़े बोल्‍डर उल्‍कापिंडों की टक्‍कर का परिणाम हो सकते हैं एक संभावना यह भी है कि ये बोल्‍डर किसी रिवर सिस्‍टम द्वारा इस सिस्‍टम में लाए गए हो सकते हैं, जो करोड़ों साल पहले ग्रह पर बहा करती है। पर्सवेरेंस मिशन की डेप्‍युटी प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट केटी स्टैक मॉर्गन ने एक बयान में कहा है कि उनकी साइंस टीम बेलवा क्रेटर की तस्‍वीरों को स्‍टडी करने के लिए उत्‍सुक थी। 

हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी मार्स रोवर (Curiosity Mars rover) ने मंगल ग्रह पर एक तस्‍वीर ली थी। यह तस्‍वीर एक चट्टान की थी, जिसे टेरा फ‍िरमे (Terra Firme) कहा जाता है। टेरा फ‍िरमे किसी किताब के खुले पन्‍नों जैसी लगती है। लगता है कि कोई उस किताब को पढ़ने के लिए खोल गया है। तस्‍वीर को मार्स हैंड लेंस इमेजर (MAHLI) की मदद से कैप्‍चर किया गया। चट्टान का साइज 2.5 सेंटीमीटर के लगभग है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  2. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
  3. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  4. 1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
  5. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
  6. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  7. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  8. Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  9. Arattai में आया Whatsapp को टक्कर देने वाला तगड़ा फीचर! ऐसे करें अपडेट
  10. 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ Wobble One लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.