नैनीताल के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे भयंकर विस्फोट! 1 मिनट तक निकली 100 सूर्य के बराबर ऊर्जा!

गोल्ड और प्लेटिनम जैसी धातुएं तारों में होने वाले विस्फोटों से ही बनती हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 9 दिसंबर 2022 12:10 IST
ख़ास बातें
  • 1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक बड़े ब्रह्मांडीय विस्फोट की खोज
  • न्यूट्रॉन स्टार की टक्कर से होने वाले विस्फोट का लगा पता
  • सोने और प्लेटिनम के बनने की प्रक्रिया को समझना होगा अब आसान

वैज्ञानिकों ने न्यूट्रॉन स्टार की टक्कर से होने वाले विस्फोट के बारे में पता लगाया है।

Photo Credit: NASA

ब्रह्मांड अनंत है और इसमें रोज ऐसी अनगिनत घटनाएं होती हैं जिन सभी के बारे में पता लगाना संभव नहीं है। लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड की एक महत्वपूर्ण घटना के बारे में खोज की है जिसकी मदद से आने वाले समय में ब्रह्मांड के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। नैनीताल में आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एनवॉयरमेंटल साइंसेज (ARIES) के वैज्ञानिकों ने रोम के साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर 1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक बड़े ब्रह्मांडीय विस्फोट के बारे में खोज की है। 

वैज्ञानिकों ने न्यूट्रॉन स्टार की टक्कर से होने वाले विस्फोट के बारे में पता लगाया है। यह गामा किरणों द्वारा हुआ विस्फोट है जिसे गामा रे बर्स्ट या GRB भी कहते हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, यह 1 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित है, यानि कि आकाशगंगा के दूसरे छोर पर हुआ विस्फोट है। इसे एरीज की डाट दूरबीन से खोजा गया है। खोज नेचर डॉट कॉम में भी प्रकाशित हुई है। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि इस विस्फोट के बारे में अध्य्यन करने से गामा रे विस्फोट को समझने में काफी मदद मिलेगी। संस्थान में खोजी टीम को लीड कर रहे डॉक्टर शशिभूषण पांडेय के अनुसार, यह यूनिवर्स की सबसे हैरान कर देने वाली घटना है। इस घटना को एक खास नाम GRB 211211A दिया गया है। वैज्ञानिकों ने इसे 3.6 मीटर की ऑप्टिकल दूरबीन डॉट से खोजा है, साथ ही हब्बल टेलीस्कोप से भी इस पर निगरानी की जा रही है। 

एरीज की 3.6 डॉट दूरबीन
Photo Credit: ARIES

डॉक्टर शशिभूषण पांडेय का कहना है कि यूनिवर्स में ऐसी भयंकर विस्फोटों वाली घटनाएं घटती ही रहती हैं, लेकिन इनका पता नहीं चल पाता है। अभी भी ऐसी बहुत सी विस्फोटक घटनाएँ हैं जो हमारी जानकारी में हैं ही नहीं, और शायद कभी आ भी न पाएं, क्योंकि ब्रह्मांड अनंत है। गामा रे विस्फोट ब्रह्मांड में होने वाली इस तरह की घटनाओं में से ही एक घटना है जिसमें बड़े तारों का आपस में टकराव होता है और ये दो से एक बन जाते हैं। जब इस तरह दो तारे आपस में टकराते हैं तो इस विस्फोट में से जबरदस्त ऊर्जा बाहर फूटती है और बहुत तेज प्रकाश निकलता है। वैज्ञानिकों का कहना है इस तरह के विस्फोटों में से जो ऊर्जा निकलती है वह उस ऊर्जा से भी ज्यादा होती है जो हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा तारा सूरज अपने पूरे जीवनकाल में पैदा कर सकेगा। यानि कि सैकडों सूरज मिलकर जितनी ऊर्जा एक मिनट में बना सकते हैं, उतनी ही ऊर्जा इससे निकली है। 
दो न्यूट्रॉन तारों के बीच में हुआ ये विस्फोट लगभग 1 मिनट तक चला। आमतौर पर इस तरह के विस्फोट कुछ ही सेकंड के होते हैं लेकिन यह बहुत बड़ा विस्फोट था। गोल्ड और प्लेटिनम जैसी धातुएं तारों में होने वाले विस्फोटों से ही बनती हैं। अब इन मेटल्स के बनने की प्रक्रिया को समझना और अधिक आसान हो जाएगा। इस खोज में संस्थान के रिसर्च स्टूडेंट राहुल गुप्ता, अमर आर्यन, अमित कुमार व डा. कुंतल मिश्रा शामिल थे। रोम यूनिवर्सिटी के डॉक्टर एलोनोरा ट्रॉजा भी टीम को लीड कर रहे थे। एरीज की 3.6 डॉट दूरबीन की क्षमता काफी अधिक बताई जा रही है जो कि ब्रह्मांड के बड़े रहस्यों को खोज सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  2. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  3. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  4. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  5. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  6. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  7. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  8. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  9. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  10. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.