दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की बढ़ रही हाइट, इस नदी का है हाथ!

समय के साथ प्रक्रिया ने अब तक इस पहाड़ की ऊंचाई को लगभग 50 मीटर तक बढ़ा दिया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 5 अक्टूबर 2024 13:17 IST
ख़ास बातें
  • माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई अभी भी बढ़ रही है
  • यह 89000 साल पहले शुरू हुई एक प्रक्रिया का हिस्सा है
  • लगभग 75 किलोमीटर दूर बहती अरुण नदी इसकी बढ़ती हाइट का कारण है

पृथ्वी पर मौजूद सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई अभी भी बढ़ रही है।

Photo Credit: Mental floss

पृथ्वी पर मौजूद सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की ऊंचाई अभी भी बढ़ रही है। यह 89000 साल पहले शुरू हुई एक प्रक्रिया का हिस्सा है जिसमें एक नदी का बड़ा रोल बताया गया है। नदी के द्वारा किया जाने वाला कटाव माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को प्रभावित कर रहा है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ने हाल ही में एक स्टडी की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि माउंट एवरेस्ट से लगभग 75 किलोमीटर दूर एक नदी बहती है। यह अरुण नदी है और लगातार माउंट एवरेस्ट के आसपास से पत्थरों, मिट्टी को काट रही है। जिसके कारण माउंट एवरेस्ट की हाइट में लगातार इजाफा हो रहा है। 

शोधकर्ताओं का कहना है यहां एक आश्चर्यजनक प्रक्रिया चल रही है। दरअसल जब नदी यहां से चट्टानों और मिट्टी को हटाती है तो धरती की सबसे ऊपर परत जिसे क्रस्ट (crust) कहते हैं, ऊपर की ओर जोर लगाती है, जिससे पहाड़ की ऊंचाई बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इसे आइसोस्टेटिक रीबाउंड (isostatic rebound) कहा जाता है। इसी प्रक्रिया के कारण माउंट एवरेस्ट और उसके आसपास की चोटियां लगातार बढ़ रही हैं। 

स्टडी के सह-लेख एडम स्मिथ इस प्रक्रिया को इस तरह समझाते हैं कि यह वैसा ही जैसा किसी पानी के जहाज से कार्गो का बोझ कम कर दिया जाए। बोझ कम होते ही जहाज और ज्यादा हल्केपन के साथ तैरने लगता है। यानी वह पानी के और ज्यादा ऊपर तैरना शुरू कर देता है। इसी तरह जब धरती की ऊपर परत हल्की हो जाती है तो वह भी ऊपर की ओर उठने लगती है। स्मिथ का कहना है कि अरुण नदी के द्वारा किए जाने वाले कटाव के कारण माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई हर साल 2mm बढ़ रही है। 

समय के साथ इस प्रक्रिया ने अब तक इस पहाड़ की ऊंचाई को लगभग 50 मीटर तक बढ़ा दिया है। समुद्र तल से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई वर्तमान में 8,848 मीटर है। हालांकि माउंट एवरेस्ट के उदय का कारण टेक्टॉनिक प्लेटों की टक्कर को ही माना जाता है। कहा जाता है कि इंडियन और यूरेशियन प्लेट्स के आपस में टकराने से यह पहाड़ पैदा हुआ है। यह घटना लगभग 5 करोड़ साल पहले हुई थी। लेकिन अब नदी का कटाव इस क्षेत्र को शेप दे रहा है। अरुण नदी पृथ्वी की ऊपरी सतह से मेटिरियल को बहाकर ले जाती है जिससे कि इसके नीचे मौजूद दो परतों, क्रस्ट और मेंटल को उसी हिसाब से एडजस्टमेंट करनी पड़ती है और पहाड़ की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है।  
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Har Ghar Tiranga 2025: एक सेल्फी देगी मोदी सरकार से सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया पर कर पाएंगे शेयर, जानें सबकुछ
  2. Tecno Spark Go 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. रूस ने Telegram और WhatsApp कॉल्स को किया बैन, जानें वजह
  2. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.78 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  3. Poco C85: आ रहा है 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला 'बजट' पोको फोन! फुल स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन लीक
  4. Vijay Sales की मेगा फ्रीडम सेल में  iPhone 15, iPhone 16 Pro Max और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 
  5. Tecno Spark Go 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  6. Control Z Independence Day Sale: Rs 9,999 में iPhones! खरीदने से पहले जान लें रिन्यूड फोन की कहानी
  7. 500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'
  8. 2025 में Free AI कोर्स से बढ़ाएं अपनी स्किल्स: Google, AWS, Microsoft जैसे टॉप ट्रेनिंग प्रोग्राम बिल्कुल फ्री में सीखें
  9. Har Ghar Tiranga 2025: एक सेल्फी देगी मोदी सरकार से सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया पर कर पाएंगे शेयर, जानें सबकुछ
  10. Infinix GT 30 5G+ की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.