ऑस्‍ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने किया बरमूडा ट्रायंगल के रहस्‍य को सुलझाने का दावा

उनका मानना ​​है कि बरमूडा ट्रायंगल से भारी संख्‍या में विमानों, जहाजों के गायब होने की वजह इंसानी गलती, खराब मौसम के सिवाए कुछ नहीं है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 25 जून 2022 21:15 IST
ख़ास बातें
  • यह समुद्र में 700,000 वर्ग किलोमीटर के एरिया को कवर करता है
  • कहा जाता है कि इसके पास से गुजरने वाले ऑब्‍जेक्‍ट गायब हो जाते हैं
  • एक ऑस्‍ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने यह रहस्‍य सुलझाने का दावा किया है

कहा जाता है कि इसके पास से गुजरने वाले विमान, जहाज और अन्‍य ऑब्‍जेक्‍ट गायब हो जाते हैं।

बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) हमेशा से दुनिया के लिए एक मिस्‍ट्री बना हुआ है। यह समुद्र में 
700,000 वर्ग किलोमीटर के एरिया को कवर करता है। कहा जाता है कि इसके पास से गुजरने वाले विमान, जहाज और अन्‍य ऑब्‍जेक्‍ट गायब हो जाते हैं। कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें बरमूडा ट्रायंगल के एरिया में विमान और जहाज गायब हो गए और आजतक उनका कोई पता नहीं लग पाया है। अब एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि उन्‍होंने बरमूडा ट्रायंगल के रहस्य को सुलझा लिया है। वैज्ञानिक का कहना है कि जिस सुपरनैचुरल पावर की बात बरमूडा ट्रायंगल को लेकर कही जाती है, वह सच नहीं है। 

कार्ल क्रुज़ेलनिकी ने थ्‍योरी दी है कि इसके पीछे कोई मिस्‍ट्री नहीं है। उनका कहना है कि बरमूडा ट्रायंगल
से जो विमान और जहाज बिना किसी निशान के गायब हो जाते हैं, उसका एलियंस या अटलांटिस के खोए हुए शहर से कोई लेना-देना नहीं है।

कार्ल क्रुज़ेलनिकी ऑस्ट्रेलियाई साइंटिस्‍ट हैं। मिरर यूके के मुताबिक, उनका मानना ​​है कि बरमूडा ट्रायंगल से भारी संख्‍या में विमानों, जहाजों के गायब होने की वजह इंसानी गलती, खराब मौसम के सिवाए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह इलाका भूमध्य रेखा के करीब है और दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका के नजदीक है। इस एरिया में बहुत ज्‍यादा ट्रैफ‍िक है। लॉयड्स ऑफ लंदन और US कोस्टगार्ड के अनुसार बरमूडा ट्रायंगल में गायब होने वाले ऑब्‍जेक्‍ट्स की संख्‍या, प्रतिशत के हिसाब से दुनिया के बाकी इलाकों में गायब होने वाले ऑब्‍जेक्‍ट्स के बराबर है। 

सिडनी यूनिवर्सिटी के फेलो क्रुज़ेलनिकी का कहना है कि जिस फ्लाइट के गायब होने के बाद बरमूडा ट्रायंगल के बारे में अटकलें शुरू हुईं, उसके गायब होने के बारे में कुछ सिंपल बातें हो सकती हैं। वह 5 अमेरिकी नौसेना TBM एवेंजर टारपीडो बॉम्‍बर्स की एक उड़ान थी। 5 दिसंबर 1945 को यह उड़ान फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल से अटलांटिक के ऊपर दो घंटे के ट्रेनिंग मिशन पर निकली थी। अपने बेस के साथ रेडियो कॉन्‍टैक्‍ट गंवाने के बाद सभी पांच विमान गायब हो गए थे। उनका या उनके 14 क्रू मेंबर्स का कोई पता नहीं चला। इन विमानों की खोज के लिए एक और प्‍लेन को भेजा गया था, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटा। 
Advertisement

बरमूडा ट्रायंगल को लेकर अटकलें तब बढ़ गईं, जब 1964 में लेखक विंसेंट गद्दीस ने ‘द डेडली बरमूडा ट्रायंगल' नाम से एक लेख में अपनी थ्‍योरी बताई। हालांकि क्रुज़ेलनिकी इससे अलग सोचते हैं। 

वह इसके पीछे उन 15 मीटर लहरों को वजह बताते हैं, जिनका असर बहुत ज्‍यादा होता है। क्रुज़ेलनिकी ने कहा कि उस उड़ान में सही मायने में अनुभवी पायलट सिर्फ लेफ्टिनेंट चार्ल्स टेलर थे। उनकी भूल की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है। रेडियो ट्रांसक्रिप्‍ट से भी यह पता चलता है कि पायलट को उसकी पोजिशन के बारे में पता नहीं था। साइंटिस्‍ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट टेलर ने सोचा था कि उनके कंपास में खराबी थी और वह फ्लोरिडा कीज के ऊपर थे, लेकिन ग्राउंड स्टाफ के विश्लेषण से पता चला कि वह बहामास में एक द्वीप के पास साउथ-ईस्‍ट में थे। क्रुज़ेलनिकी ने कहा कि लेफ्टिनेंट टेलर ने अपने जूनियर पायलट की बात नहीं मानी और पूर्व की ओर फ्लाई करने पर जोर दिया। वह अनजाने में अटलांटिक में उस गहरे पानी के इलाके में गए, जहां डूबे हुए विमानों या दूसरे ऑब्‍जेक्‍ट्स को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  2. Moto Pad 60 Neo जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी
  3. Apple Watch Series 11, Watch SE, Watch Ultra 3 से लेकर AirPods Pro 3 में क्या होगा खास, यहां जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Watch SE 3 सस्ती स्मार्टवॉच एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  3. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  4. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  5. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  6. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
  8. अब हिंदी में मिलेगा Google Search का स्मार्ट AI अनुभव
  9. Sony Xperia 10 VII में मिल सकता है Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट
  10. iOS 26 Liquid Glass Update: रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और सभी नए फीचर्स, यहां जानें सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.