Asteroid : 88 हजार किलोमीटर की स्‍पीड से बिल्डिंग जितनी बड़ी चट्टान आ रही पृथ्‍वी के करीब, क्‍या मचा देगी तबाही? जानें

यह एस्‍टरॉयड लगभग 88 हजार 7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से पृथ्‍वी की ओर आ रहा है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2023 10:25 IST
ख़ास बातें
  • बिल्डिंग जितना बड़ा एस्‍टरॉयड आ रहा पृथ्‍वी के करीब
  • आज गुजरेगा हमारे पृथ्‍वी के नजदीक से
  • 280 फुट है आकार, संभावित रूप से खतरनाक

पृथ्‍वी से इसकी नजदीकी दूरी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इसे संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा है।

एस्‍टरॉयड्स (Asteroid) का पृथ्‍वी के करीब आना जारी है। एक के बाद एक कई चट्टानी आफतें हमारे ग्रह के नजदीक से गुजर रही हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि आज यानी मंगलवार को मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग जितना बड़ा एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के पास आएगा। इसका नाम है एस्‍टरॉयड (2023 TW6)। 280 फुट आकार यह एस्‍टरॉयड जब पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा, तब दोनों के बीच दूरी 73 लाख 40 हजार किलोमीटर रह जाएगी।  

नासा जेपीएल की वेबसाइट बताती है कि यह एस्‍टरॉयड लगभग 88 हजार 7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से पृथ्‍वी की ओर आ रहा है। पृथ्‍वी से इसकी नजदीकी दूरी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इसे संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा है। हालांकि पृथ्‍वी से इसके टकराने की संभावना नहीं है। 

यह भी जानकारी मिली है कि एस्‍टरॉयड (2023 TW6) अपोलो ग्रुप्‍स के एस्‍टरॉयड से संबंधित है और साल 2013 में रूस के एक शहर पर गिरे एस्‍टरॉयड से लगभग 6 गुना बड़ा है। इस तरह के एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से टकरा जाएं, तो बड़ी तबाही ला सकते हैं। 

वैज्ञानिक मानते आए हैं कि करोड़ों साल पहले हमारी धरती से डायनासोरों का खात्‍मा भी एक एस्‍टरॉयड की टक्‍कर के बाद मचे विनाश से हुआ था। एस्‍टरॉयड (2023 TW6) की एक और खास बात है, यह करीब 100 पहले भी हमारे ग्रह के नजदीक आया था और अगली बाद 2030 में पृथ्‍वी के करीब से गुजर सकता है। 

नासा के अनुसार, इन्‍हें लघु ग्रह भी कहा जाता है। जैसे हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य का चक्‍कर लगाते हैं, उसी तरह एस्‍टरॉयड भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं। लगभग 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से बचे हुए चट्टानी अवशेष हैं एस्‍टरॉयड। वैज्ञानिक अभी तक 11 लाख 13 हजार 527 एस्‍टरॉयड का पता लगा चुके हैं।   
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  2. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  2. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  3. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  4. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  5. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  6. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  7. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  8. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  9. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  10. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.