ट्रेंडिंग न्यूज़

डूब रहे हैं ये 28 बड़े शहर! सैटेलाइट स्टडी में खुलासा

इन शहरों में न्यूयॉर्क सिटी, शिकागो, डालास, और डेनवर जैसे नाम भी शामिल हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 17 मई 2025 20:50 IST
ख़ास बातें
  • प्रतिवर्ष 2mm से 10mm तक पानी में डूब रहे शहर
  • प्रक्रिया की मैपिंग करने के लिए हाई रिजॉल्यूशन रडार माप का इस्तेमाल
  • शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रणालियों के लिए आगे आने वाले समय में गंभीर खतरा

अमेरिका के 28 सबसे घनी आबादी वाले शहर लगातार पानी में समाते जा रहे हैं।

Photo Credit: Pixabay

ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसे शब्दों के बारे में हम और आप में से हर किसी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि दुनियाभर में कई शहर आने वाले कुछ सालों में पानी के अंदर समा चुके होंगे। ऐसा ही कुछ अमेरिका में भी होने वाला है जिसके लिए वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली स्टडी पेश की है। यह स्टडी सैटेलाइट आधारित है जो खुलासा करती है कि यूनाइटेड स्टेट्स (US) के 28 शहर पानी के अंदर समाना शुरू हो चुके हैं। यह प्रक्रिया बहुत धीमे हो रही है लेकिन लगातार हो रही है। आइए जानते हैं स्टडी के बारे में विस्तार से। 

Virginia Tech के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी जारी की है जो कहती है कि अमेरिका के 28 सबसे घनी आबादी वाले शहर लगातार पानी में समाते जा रहे हैं। Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, इन शहरों में न्यूयॉर्क सिटी, शिकागो, डालास, और डेनवर जैसे नाम भी शामिल हैं। ये शहर प्रतिवर्ष 2mm से 10mm या, 0.08 इंच से 0.4 इंच की दर से डूबने की ओर बढ़ रहे हैं। वर्जीनिया टेक ने शहरी क्षेत्रों में प्रक्रिया की मैपिंग करने के लिए हाई रिजॉल्यूशन रडार माप का इस्तेमाल किया।

शोधकर्ताओं ने 28 शहरों में पाया कि जांचे गए प्रत्येक शहर में कम से कम 20 प्रतिशत भूमि क्षेत्र डूबता जा रहा है। और इन 28 में से 25 शहरों में 65 प्रतिशत से अधिक भूमि नीचे की ओर डूब रही है। इससे शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रणालियों के लिए आगे आने वाले समय में गंभीर खतरा पैदा होने की संभावना नजर आ रही है। यहां बाढ़ आ सकती है। तटवर्ती इलाके पानी में समा सकते हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तबाह हो सकता है। 
 
Nature Cities में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के शहरों में धंसने की दर सबसे अधिक है, जिसमें ह्यूस्टन सबसे अधिक प्रभावित है। ह्यूस्टन शहर का 40 प्रतिशत हिस्सा प्रति वर्ष 5mm से अधिक तेजी से धंस रहा है, और इसका 12 प्रतिशत हिस्सा प्रति वर्ष 10mm से अधिक तेजी से धंस रहा है। Leonard Ohenhen के निर्देशन में शोधकर्ताओं ने लगभग 80 प्रतिशत शहरी धंसाव को अत्यधिक भूजल दोहन से जोड़ा, जो बढ़ती शहरी आवश्यकताओं का परिणाम है। हालांकि साथ ही प्राकृतिक भूवैज्ञानिक गतिविधि भी महत्वपूर्ण है, लेकिन मानवीय गतिविधियाँ अब भूमि के धंसने का यहां प्रमुख कारण बन गई हैं।

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि छोटे-छोटे बदलाव भी सड़कों, पुलों, रेल सिस्टम और अन्य बुनियादी ढांचे की संरचनात्मक अखंडता को कमज़ोर कर सकते हैं। वर्जीनिया टेक में एसोसिएट प्रोफेसर मनूचेहर शिरज़ाई ने एक बयान में कहा, "यह खतरा बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है, यह नीचे से ज़मीन को खत्म कर देता है। फिर अगर आपदाएँ आती हैं, तो बहुत कम लोग इसे शुरुआती दौर में पहचान पाते हैं।"
Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, हालाँकि इसे कभी भी पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसके संबंध में ज़्यादा निगरानी और कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है। बेहतर सैटेलाइट निगरानी, ​​ग्रांउडवाटर मैनेजमेंट में बदलाव और मज़बूत इंफ्रासट्रक्चर के निर्माण पर ज़ोर दिया जाना चाहिए।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi Civi 5 Pro होगा 6000mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ अल्ट्रा स्लिम फोन, टीजर जारी
  2. ISRO EOS-09 Launch: दुश्मन पर पैनी नजर रखने वाला जासूसी सैटेलाइट EOS-09 लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi Civi 5 Pro होगा 6000mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ अल्ट्रा स्लिम फोन, टीजर जारी
  2. ISRO EOS-09 Launch: दुश्मन पर पैनी नजर रखने वाला जासूसी सैटेलाइट EOS-09 लॉन्च
  3. MG Motor की Windsor EV Pro की जल्द शुरू होगी कस्टमर्स को डिलीवरी, 440 Km से ज्यादा रेंज
  4. डूब रहे हैं ये 28 बड़े शहर! सैटेलाइट स्टडी में खुलासा
  5. क्या पृथ्वी पर इस दिन खत्म हो जाएगा जीवन? वैज्ञानिकों ने वजह भी बताई
  6. OnePlus Ace 5 Ultra होगा धांसू गेमिंग फोन, 144Hz रिफ्रेश रेट का खुलासा!
  7. Huawei ने लॉन्च किया MatePad Pro का नया वर्जन, डुअल-सेल 5,050mAh की बैटरी
  8. Acer लाई 27 घंटे तक चलने वाले Aspire 16 AI लैपटॉप, Intel, AMD, Snapdragon चिप से लैस, जानें कीमत
  9. OTT Releases This Week: Bhool Chuk Maaf, Wolf Man, Maranamass जैसी फिल्में OTT पर रिलीज, यहां देखें
  10. RCB vs KKR Live Streaming: IPL 2025 की वापसी, आज RCB vs KKR मैच यहां देखें फ्री!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.