• होम
  • फ़ोटो
  • मंगल ग्रह पर क्रैश हुआ UFO! जानें ऐसी कई तस्‍वीरों का सच

मंगल ग्रह पर क्रैश हुआ UFO! जानें ऐसी कई तस्‍वीरों का सच

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • मंगल ग्रह पर क्रैश हुआ UFO! जानें ऐसी कई तस्‍वीरों का सच
    1/6

    मंगल ग्रह पर क्रैश हुआ UFO! जानें ऐसी कई तस्‍वीरों का सच

    पृथ्‍वी के अलावा और कहां जीवन मुमकिन हो सकता है? यह सवाल वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह (Mars) की ओर लेकर जाता है। वर्षों से दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियां मंगल ग्रह पर अपने मिशन भेज रही हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने भी मंगल ग्रह पर अपने मिशन भेजे हैं। कई बार इन मिशनों के जरिए ऐसी जानकारी मिलती है, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि कहीं मंगल ग्रह पर एलियंस तो नहीं? ऐसी ही कुछ घटनाएं हम आपसे भी शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं उनके पीछे की सच्‍चाई।
  • पर्सवेरेंस रोवर के बैकशेल को UFO समझ बैठे लोग
    2/6

    पर्सवेरेंस रोवर के बैकशेल को UFO समझ बैठे लोग

    पिछले साल नासा के पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance rover) से जुड़ी एक तस्‍वीर सामने आई थी। तस्‍वीर में मंगल ग्रह पर एक गोल ऑब्‍जेक्‍ट नजर आया। उसे देखकर ऐसा लगता है कि ग्रह पर कोई UFO क्रैश हुआ है। अंतरिक्ष में दिलचस्‍पी रखने वाले लोगों के बीच इस तस्‍वीर ने काफी चर्चा बटोरी। नासा के अनुसार, असलियत यह है कि फरवरी 2021 में मंगल ग्रह की सतह पर उतरने के दौरान पर्सवेरेंस रोवर का एक कॉम्‍पोनेंट (बैकशेल) अलग हो गया था। यह वही थ। नासा के Ingenuity ने अपनी 26वीं उड़ान के दौरान इसे देखा था।
  • चट्टानों के बीच चमकती आकृति ने भी मचाई हलचल
    3/6

    चट्टानों के बीच चमकती आकृति ने भी मचाई हलचल

    एक और चमकदार चीज मंगल ग्रह पर स्‍पॉट की गई थी, जिसे देखने के बाद कई लोगों ने इसे दूसरी दुनिया में रह रहे लोगों से जोड़ा। तस्वीर को NASA ने ही शेयर किया था, जिसमें चट्टानों के बीच में एक ऑब्जेक्ट है, जो चमक रहा है। हालांकि जब वैज्ञानिकों ने तस्वीर को बारीकी से जांचा, तो पाया कि ये पर्सीवरेंस रोवर द्वारा फैलाया हुआ कचरा था। NASA के Perseverance Mars Rover ट्विटर हैंडल से ट्वीट की एक सीरीज पोस्ट की गई, जिसमें पर्सीवरेंस रोवर द्वारा मंगल ग्रह पर एक चमकने वाली वस्तु की फोटो को शेयर किया गया। दरअसल, यह पर्सवेरेंस रोवर का एक पार्ट है, जिसे थर्मल ब्लैंकेट कहते हैं। रोवर के रॉकेट को अत्यधिक तापमान से बचाने के थर्मल ब्लैंकेट से ढका जाता है।
  • ‘पत्‍थरों के गेट' दिखे, तो लगाए गए कयास
    4/6

    ‘पत्‍थरों के गेट' दिखे, तो लगाए गए कयास

    इसके अलावा, मंगल ग्रह पर पत्‍थरों के गेट जैसी आकृति दिखने पर भी कई लोगों ने उसे एलियंस से जोड़ा था। इसमें पत्‍थरों के गेट टावरनुमा आकृति में दिखाई दे रहे थे। तस्‍वीर ने लोगों को हैरान कर दिया। सवाल उठा कि क्‍या इसका दूसरी दुनिया से कोई कनेक्‍शन है? हालांकि एक्‍सपर्ट का कहना है कि ये टावर संभवत: सीमेंट जैसे मटीरियल से बने थे, जो कभी मंगल ग्रह की चट्टान की दरारों को भरते थे। रिपोर्टों के अनुसार इस तरह के स्‍ट्रक्‍चर इस ग्रह पर पानी और कार्बनिक पदार्थों के लक्षण दिखाता है। एक्‍स्‍ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ पर रिसर्च करने वाले संगठन, SETI इंस्टिट्यूट ने ट्विटर पर यह तस्‍वीर पब्लिश की थी।
  • रूसी लड़के की बातें सबसे अलग
    5/6

    रूसी लड़के की बातें सबसे अलग

    मंगल ग्रह को लेकर पिछले साल नवंबर में भी एक दावा किया गया था। एक रूसी लड़के का यह कहना है कि वह कई बार पृथ्‍वी पर आया है। डेली स्टार ने अपनी खबर में बताया था कि बोरिस किप्रियानोविच (Boris Kipriyanovich) नाम के एक रूसी लड़के का दावा है कि वह इंसान नहीं बल्कि एक अलौकिक (extraterrestrial) प्राणी है। कुछ ऐसा जिसे हमारे वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों पर खोज रहे हैं। इस लड़के का कहना है कि वह पृथ्‍वी को संभावित परमाणु विनाश से बचाने के लिए मंगल ग्रह से यहां आया है। अपनी अनोखी थ्‍योरी से बच्‍चे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ था। हालांकि विशेषज्ञ उसके दावों पर यकीन नहीं कर रहे।
  • मंगल ग्रह पर ‘खुली आंखों' का सच भी दिलचस्‍प
    6/6

    मंगल ग्रह पर ‘खुली आंखों' का सच भी दिलचस्‍प

    एक और तस्‍वीर, जिस पर काफी बात हुई। उसे देखने पर पहली नजर में ऐसा लगता है कि ग्रह पर एक विशालकाय आंख मौजूद है, जो हमेशा खुली रहती है। हालांकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। तस्‍वीर भले ही आंखनुमा कोई स्‍ट्रक्‍चर हो, पर यह इस ग्रह की जियोलॉजी को बेहतर तरीके से दिखा सकती है। माना जाता है कि लगभग 4 अरब साल पहले इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऐसे गड्ढे उभर आए थे और यह सब हमारे सोलर सिस्‍टम के शुरुआती समय में हुई उथल-पुथल का नतीजा था।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »