Tu Jhoothi Main Makkaar Collection : 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है रणबीर-श्रद्धा की फिल्म, जानें कितने कमा डाले
Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 7 : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) (TJMM) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वीकडेज में प्रवेश करने के बावजूद फिल्म की कमाई में तेजी बनी हुई है, जो कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी में दिखाई नहीं दी थी। आंकड़े दावा कर रहे हैं कि टीजेएमएम अगले दो से तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये जुटा सकती है। कहां तक पहुंचा है 'तू झूठी मैं मक्कार' का कलेक्शन, आइए जानते हैं।
2/5
7 दिनों में कमाई 80 करोड़ रुपये के पार
होली के दिन यानी 8 मार्च को रिलीज हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार' ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के आंकड़े दावा कर रहे हैं कि रणबीर और श्रद्धा की फिल्म रोजाना अच्छा कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म अपने पहले वीकडेज में है और सोमवार व मंगलवार को इसने रोजाना 6 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार किया है। इन आंकड़ों ने मेकर्स के उत्साह को बढ़ाया है। इंडस्ट्री अनुमान लगा रही है कि टीजेएमएम अपने दूसरे वीकेंड में भी बढ़िया कमाई करेगी।
3/5
मंगलवार को कितने कमाए TJMM ने
TJMM ने मंगलवार को भी डिसेंट परफॉर्म किया। सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिनों में फिल्म का कलेक्शन एक जैसा रहा। बुधवार और गुरुवार को भी यही ट्रेंड रहा तो फिल्म शुक्रवार तक 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर ले जाएगी। ट्रेड एनालिसट तरण आदर्श के मुताबिक, टीजेएमएम ने मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6.02 करोड़ रुपये जुटाए। sacnilk ने भी 7वें दिन फिल्म के 6.02 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया है। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन अबतक 82.31 करोड़ रुपये हो गया है। यह शुरुआती अनुमान है, गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
4/5
पठान के बाद 2023 की दूसरी बड़ी हिट बनेगी TJMM
फिल्म इंडस्ट्री का अनुमान है कि TJMM बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो सकती है। 7 दिनों में 82 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई करने वाली इस फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड काफी महत्वपूर्ण है। अगर फिल्म इस हफ्ते अच्छी कमाई करती है, तो टीजेएमएम का कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार जा सकता है। इंडस्ट्री को कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी (Selfiee) से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतर पाईं।
5/5
लव रंजन ने दिखाया निर्देशन से दम
TJMM को दर्शकों ने जो प्यार दिया है, उससे साबित हो गया है कि निर्देशक लव रंजन एक कामयाब निर्देशक हैं। टीजेएमएम से जुड़े तमाम फिल्म रिव्यूज में उनके निर्देशन की तारीफ की गई है। याद रहे कि लव रंजन बॉलीवुड को प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी तमाम हिट फिल्में दे चुके हैं। तीनों ही फिल्मों की खास बात है कि उनमें अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे। कार्तिक को स्टार बनाने का श्रेय भी लव रंजन को ही जाता है। @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan, @TSeries, @shragoddess से।
Comments
Tu Jhoothi Main Makkaar Collection : 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है रणबीर-श्रद्धा की फिल्म, जानें कितने कमा डाले