Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 3 : रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 3 दिनों में कितने कमाए, जानें
Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 3 : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) (TJMM) बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित कर रही है। रिलीज डे के दिन से ही फिल्म संतुलित कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 3 दिनों में 35 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। खास बात है कि अभी फिल्म अपने पहले वीकेंड में भी नहीं पहुंची है। इंडस्ट्री उम्मीद लगा रही है कि पहला वीकेंड खत्म होने के बाद TJMM का कलेक्शन भारत में 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा।
2/7
रिलीज डे के दिन से ही चमकी फिल्म!
रणबीर और श्रद्धा की फिल्म 8 मार्च यानी होली के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। होली पर रिलीज का फिल्म को फायदा हुआ। दिल्ली-एनसीआर और गुजरात के इलाकों में इसने अच्छा कलेक्शन दर्ज किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने डे 1 पर लगभग 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk ने भी अनुमान लगाया कि फिल्म पहले दिन देशभर में करीब 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
3/7
दूसरे दिन भी देखने पहुंचे दर्शक!
'तू झूठी मैं मक्कार' को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। वीकडे होने के कारण पहले दिन से कमाई में गिरावट आई, इसके बावजूद फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन दर्ज किया। तरण आदर्श ने बताया कि #TuJhoothiMainMakkaar ने दूसरे दिन भी पकड़ बनाए रखी। उन्होंने भी माना कि वर्किंग डे में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट जायज थी। तरण के मुताबिक शनिवार-रविवार को फिल्म अच्छा कर सकती है। गुरुवार को फिल्म ने 10.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई 2 दिनों में 26.07 करोड़ रुपये हो गई।
4/7
शुक्रवार को कितने कमाए TJMM ने
TJMM ने शुक्रवार को भी अच्छा परफॉर्म किया। अपनी कमाई से फिल्म ने साफ कर दिया कि वीकेंड में उसका कलेक्शन और चमकने वाला है। तरण आदर्श के मुताबिक, टीजेएमएम ने शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10.52 करोड़ रुपये जुटाए। sacnilk ने भी तीसरे दिन फिल्म के 10.52 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया है। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन अबतक 36.59 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म आने वाले दिनों में खासकर वीकेंड पर बढि़या कलेक्शन कर सकती है।
5/7
2023 की दूसरी बड़ी हिट बन सकती है TJMM
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार TJMM बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी रही। अनुमान सही साबित होते हैं तो TJMM, पठान के बाद बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर सकती है। इंडस्ट्री को कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी (Selfiee) से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतर पाईं। TJMM की एडवांस बुकिंग को मिले रेस्पॉन्स ने इंडस्ट्री को राहत पहुंचाई है।
6/7
एडवांस बुकिंग में भी आगे रही थी TJMM
TJMM के एडवांस टिकटों की बुकिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया था कि फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के 44 हजार से ज्यादा टिकट मंगलवार दोपहर तक बुक कराए जा चुके थे। ये टिकट देश की 3 नेशनल चेन्स में बुक हुए थे। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल हैं। अपने ट्वीट में तरण ने बताया था कि सभी टिकट पहले दिन के शो के लिए बुक हुए हैं। वहीं, sacnilk ने बताया था कि फिल्म के लगभग 50 हजार से 1 लाख टिकट देशभर में बेचे गए हैं।
7/7
कार्तिक और नुसरत हैं कैमियो रोल में
कहते हैं कि हर निर्देशक का कोई ना कोई लकी चार्म होता है। लगता है कि टीजेएमएम के निर्देशक लव रंजन के लिए उनके लकी चार्म कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री नुसरत भरूचा हैं। दोनों ने ही इस फिल्म में कैमियो रोल किया है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, हसलीन कौर, इनायत वर्मा, मोनिका चौधरी जैसे कालाकारों ने भी भूमिका निभाई है। @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan, @TSeries, @shragoddess से।
Comments
Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 3 : रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 3 दिनों में कितने कमाए, जानें