Shehzada Collection : 27 करोड़ एक हफ्ते में कमाने वाली ‘शहजादा' 16 दिनों में 30 करोड़ के पार ही पहुंची! जानें कहां हुई ‘गड़बड़'
Shehzada Collection : फिल्म ‘भूलभूलैया 2' ने कार्तिक आर्यन के स्टारडम में जो चार चांद लगाए थे, उनमें से कुछ को शहजादा की नाकामयाबी ने निकाल लिया। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में तो संतोषजनक कमाई कर ले और फिर अचानक से बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो जाए। शहजादा के साथ ऐसा ही हुआ है। कार्तिक आर्यन, कृति सेनन जैसे सितारों से सजी फिल्म ने रिलीज से पहले खूब बज बनाया। प्रचार-प्रसार भी जमकर हुआ, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला। आइए जानते हैं, फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचा है।
2/5
दूसरे ही हफ्ते गायब हुए दर्शक!
मीडिया रिपोर्टों का आकलन किया जाए तो कार्तिक समेत मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी। फिल्म को प्रमोट करने के लिए कार्तिक आगरा से लेकर दुबई तक दौड़े। ऐसा लगा कि शहजादा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी, लेकिन रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही फिल्म दर्शकों के लिए तरस गई है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने काफी कमजोर प्रदर्शन किया। शहजादा का भारत में कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपये से थोड़ा ही ऊपर पहुंच सका है।
3/5
पहले हफ्ते 27 करोड़ कमाए फिर?
शहजादा की रिलीज इतनी भी खराब नहीं हुई थी। फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपये बताया जाता है और इसने पहले हफ्ते में भारत में 27 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार कर लिया था। दूसरा हफ्ता शुरू होते ही यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से लड़खड़ा गई। फिल्म तीसरे हफ्ते में पहुंच गई है और 30 करोड़ से थोड़ा ज्यादा ही कमा पाई है। शहजाद का रोजाना का कलेक्शन इस हफ्ते 50 लाख रुपये से भी नीचे आ गया है। यह ट्रेंड फिल्म रिलीज के 9वें दिन यानी शनिवार से ही देखने को मिला है।
4/5
पठान और सेल्फी ने पहुंचाई ‘चोट'
लोग कह रहे हैं कि कार्तिक की फिल्म को पठान और सेल्फी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। पठान की बॉक्स ऑफिस पर मची धूम की वजह से शहजादा के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता आगे बढ़ा दिया था। फिर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सेल्फी आ गई। सेल्फी खुद भी कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन शहजादा के दर्शक कम हो गए। इसकी एक वजह पठान को लेकर बरकरार क्रेज भी हो सकता है। पठान अभी भी सेल्फी और शहजादा से ज्यादा कलेक्शन कर रही है।
5/5
शनिवार को शहजादा की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट कहती है कि शनिवार को शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 34 लाख रुपये जुटाए हैं। हालांकि यह रफ डेटा है। इससे पहले दिन फिल्म ने लगभग 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह शुरुआती आंकड़े हैं और नंबरों में थोड़ा बहुत फेर-बदल हो सकता है। ये आंकड़े इशारा करते हैं कि कार्तिक के लिए साल 2023 की शुरुआत खराब रही है। खास यह भी है कि कार्तिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं। तस्वीरें- @TheAaryanKartik और @Russel_Olaf से।
Comments
Shehzada Collection : 27 करोड़ एक हफ्ते में कमाने वाली ‘शहजादा' 16 दिनों में 30 करोड़ के पार ही पहुंची! जानें कहां हुई ‘गड़बड़'