• होम
  • फ़ोटो
  • Salaar vs Dunki: क्रिसमस पर शाहरुख खान प्रभास की टक्‍कर, एक ही दिन रिलीज होंगी Salaar और Dunki!

Salaar vs Dunki: क्रिसमस पर शाहरुख खान-प्रभास की टक्‍कर, एक ही दिन रिलीज होंगी Salaar और Dunki!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Salaar vs Dunki : बड़े पर्दे पर शाहरुख खान-प्रभास की टक्‍कर, एक ही दिन रिलीज होंगी Salaar और Dunki!
    1/5

    Salaar vs Dunki : बड़े पर्दे पर शाहरुख खान-प्रभास की टक्‍कर, एक ही दिन रिलीज होंगी Salaar और Dunki!

    Salaar vs Dunki Release Date : बॉलीवुड सुपरस्‍टार ‘शाहरुख खान' और बाहुबली अभिनेता ‘प्रभास' के बीच बॉक्‍स ऑफ‍िस मुकाबला होने वाला है! फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री से आ रही जानकारी बता रही है कि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म Dunki और प्रभास की फ‍िल्‍म Salaar एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं। Salaar Part 1: Ceasefire (सालार पार्ट 1: सीजफायर) की रिलीज डेट काफी वक्‍त से पेंडिंग है। पहले यह शाहरुख खान की जवान (jawan) के फौरन बाद आने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।
  • कब रिलीज होगी सालार?
    2/5

    कब रिलीज होगी सालार?

    फ‍िल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया है कि हां, यह सच है….इस क्रिसमस पर एसआरके वर्सेज प्रभास, डंकी वर्सेज सालार। उन्‍होंने लिखा, प्रदर्शकों (exhibitors) को एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि #Salaar इस क्रिसमस (22 दिसंबर 2023) को आएगी। प्रोड्यूसर्स की ओर से ऑफ‍िशियल अनाउंसमेंट 29 सितंबर को किया जाएगा।
  • डंकी से होगा मुकाबला
    3/5

    डंकी से होगा मुकाबला

    शाहरुख खान की अपकमिंग फ‍िल्‍म डंकी रिलीज डेट भी 22 दिसंबर प्रस्‍तावित है। दोनों फ‍िल्‍में एक ही दिन रिलीज हुईं, तो बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी टक्‍कर देखने को मिलेगी। सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि कई एक्‍सपर्ट कह रहे हैं कि फ‍िल्‍म अगले साल रिलीज की जाएगी। अब मेकर्स के ऑफ‍िशियल स्‍टेटमेंट का इंतजार है।
  • सालार के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम बाकी
    4/5

    सालार के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम बाकी

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सालार की रिलीज डेट में देरी की प्रमुख वजह इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में देरी को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फ‍िल्‍म के वीएफएक्स का काम अभी बाकी है। कहा जाता है कि मेकर्स क्‍वॉलिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते। इसी वजह से फ‍िल्‍म के निर्माण में देरी हुई है।
  • राजकुमार हिरानी की फ‍िल्‍म है डंकी
    5/5

    राजकुमार हिरानी की फ‍िल्‍म है डंकी

    शाहरुख खान की फ‍िल्‍म डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फ‍िल्‍म में शाहरुख खान, तापसी पन्‍नू, दीया मिर्जा और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे। यह सोशल कॉमिडी ड्रॉमा फ‍िल्‍म है। वहीं सालार के पहले भाग में अभ‍िनेता प्रभास के अलावा, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। तस्‍वीरें: ट्विटर से और स्‍क्रीन ग्रैब
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »