Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 1 : 7 साल बाद आई करण जौहर की फिल्म पहले दिन कमा सकती है 12 करोड़ रुपये
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के लीड रोल वाली इस फिल्म के जरिए करण ने 7 साल बाद निर्देशन की कमान अपने हाथ में ली है। सोशल मीडिया पर फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ठीकठाक रही थी। आइए जानते हैं कि यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।
2/5
क्या है रॉकी और रानी… की स्टोरी?
फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। साथ में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पारिवारिक रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें रोमांस, डांस, इमोशन और म्यूजिक का शानदार कॉम्बिनेशन नजर आएगा। बीते दिनों जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, तब सोशल मीडिया में कई लोगों ने इसे आज के जमाने की ‘कभी खुशी, कभी गम' (K3G) बताया था।
3/5
पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है फिल्म
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन भारत में 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 12 से 15 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। उनका मानना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहता है तो फिल्म वीकेंड पर 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकती है।
4/5
सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे यूजर्स
फिल्म देखकर आए यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया है। एक यूजर्स ने लिखा, क्योंकि यह करण जौहर की फिल्म है, तो ढेर सारा इमोशन, ड्रामा है। पहला हाफ कॉमिडी में निकल जाता है। रणवीर सिंह की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ हो रही है। सेकंड हाफ को दमदार बताया जा रहा है, जहां से फिल्म की कहानी अपना रुख बदल लेती है।
5/5
वीकेंड पर हो सकती है अच्छी कमाई
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए शनिवार और रविवार का दिन काफी अहम होगा। वीकेंड पर अगर लोग इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ते हैं, तो फिल्म 40 से 50 करोड़ के बीच कारोबार कर सकती है। इससे एक अच्छे कलेक्शन की राह आसान हो जाएगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सैटेलाइट्स और ओटीटी राइट्स बेचकर यह फिल्म पहले ही अपनी लागत वसूल कर चुकी है। @DharmaMovies
Comments
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 1 : 7 साल बाद आई करण जौहर की फिल्म पहले दिन कमा सकती है 12 करोड़ रुपये