Reliance JioBook 2023: 16,499 रुपये में मिलने वाले 10 दमदार फीचर्स
रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नया बजट लैपटॉप JioBook (2023) लॉन्च हो गया है। जियो इसे लर्निंग बुक कहता है। डिवाइस भले ही बेहद किफायती हो, लेकिन स्पेक्स शीट पर इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इस कीमत पर मिलना एक अच्छी बात है। इसके बारे में विस्तार से जानने से पहले हम आपको कुछ खासियतों के बारे में बताए, तो 16,499 रुपये की कीमत वाले इस लैपटॉप में आपको स्टाइलिश मैट फिनिश डिजाइन मिलता। कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप है, जो 11.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, फिर भी इसका वजन सिर्फ 990 ग्राम है। इसका डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर पैनल से लैस है। JioBook (2023) में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। स्टोरेज को SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। चलिए इसकी उन सभी 10 खासियतों के बारे में जानते हैं, जो इसे किफायती कीमत में एक धुरंधर साबित करते हैं।
2/11
JioBook की कीमत
सबसे पहली खासियत यही है कि जियोबुक के इस लेटेस्ट मॉडल को 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे 5 अगस्त से Reliance Digital और Amazon India के जरिए खरीद सकते हैं। हालांकि, उससे पहले नीचे इसकी सभी टॉप खासियतों के बारे में जरूर पढ़ें।
3/11
JioBook का बड़ा डिस्प्ले, लेकिन हल्का वजन
JioBook में एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ 11.6-इंच का HD डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस स्लीक डिजाइन के साथ आता है और इसमें मैट फिनिश मिलता है। बड़े डिस्प्ले, स्लिम डिजाइन के बावजूद इसका वजन केवल 990 ग्राम है।
4/11
JioBook में मिलता है सक्षम हार्डवेयर सेट
JioBook में 2.0 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। चिपसेट के साथ 4GB LPDDR4 RAM और 64GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। यदि आपको स्टोरेज कम लगती है, तो आप SD कार्ड के जरिए इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
5/11
100GB of cloud storage free with JioBook
जिन्हें 256GB स्टोरेज भी कम लगती है, उन्हें बता दें कि Reliance Jio इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को 100GB की DigiBoxx क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल फ्री दे रही है, जिसके बाद इंटरनल, एक्सटर्नल और क्लाउड स्टोरेज
6/11
JioBook में Webcam भी शामिल
लैपटॉप में वेबकैम का होना बेहद जरूरी है, खासतौर पर यदि आप इसका इस्तेमाल पढ़ने या ऑफिस के काम के लिए करते हैं। कम कीमत के बावजूद कंपनी ने इसमें एक 2MP का वेबकैम शामिल किया है, जिसके जरिए आप अपनी ऑफिस मीटिंग या ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं।
7/11
JioBook में किया किया गया है लॉन्ग बैटरी बैकअप का दावा
लैपटॉप के साथ सबसे बड़ी समस्या कम बैटरी बैकअप की होती है, लेकिन यहां Jio ने दावा किया है कि नई JioBook में मौजूद 4,000mAh बैटरी की बदौलत यूजर्स को 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।
8/11
JioBook का कॉम्पैक्ट, लेकिन फिर भी प्रैक्टिकल कीबोर्ड
JioBook में एक कॉम्पैक्ट कीबोर्ड दिया गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी इसमें 75 से ज्यादा कीबोर्ड शॉर्टकट मिलने का दावा करती है। इसमें मल्टी-जेश्चर सपोर्ट के साथ बड़ा टचपैड दिया गया है।
9/11
JioBook पढ़ने और कोडिंग के लिए भी अच्छा विकल्प
JioBook के लिए JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम में Jio TV ऐप मिलता है, जिसका उपयोग लैपटॉप पर पढ़ने और सीखने के कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए किया जा सकता है। एक JioBIAN भी है, जो कोडिंग वातावरण प्रदान करता है, जो छात्रों के लिए C/C++, Java, Python और Pearl जैसी विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं को आसानी से सीखने में मदद करने का दावा करता है।
10/11
JioBook में कर सकते हैं गेमिंग
भले ही इसमें गेमिंग के लिहाज से अच्छा हार्डवेयर सेट नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी, यूजर्स Jio Cloud Games के जरिए इस बजट लैपटॉप पर भरपूर गेमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यह क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जिसकी वजह से यूजर्स बजट डिवाइस पर भी ग्राफिक्स डिमांडिंग गेम्स खेल सकते हैं।
11/11
JioBook में सभी जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद
इस लैपटॉप में कंटेंट के मजे लेने के लिए स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5mm ऑडियो जैक, 2 USB-A पोर्ट, एक मिनी HDMI पोर्ट शामिल है।
Comments
Reliance JioBook 2023: 16,499 रुपये में मिलने वाले 10 दमदार फीचर्स