• होम
  • फ़ोटो
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    1/6

    7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Poco M4 Pro 4G को तीन वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। टॉप वेरिएंट 8GB रैम और128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। फोन की सेल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी। HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़र्स अपने कार्ड का इस्तेमाल कर फोन पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    2/6

    7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Asus 8z को भारत में 42,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में आपको फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल रही है। इस फोन की पहली सेल Flipkart पर 7 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। इस फोन को हॉरिजन सिल्वर और ऑबसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    3/6

    7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Poco M4 Pro में में 6.43 इंच का फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1000 की निट्स ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है। फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें भी डायनामिक रैम फीचर है, जिससे रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    4/6

    7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Poco M4 Pro 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है। FM Radio, 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। Poco M4 Pro 4G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    5/6

    7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    वहीं, ड्यूल सिम (नैनो) Asus 8z में 5.9-इंच FHD+ (1,080x2,400 pixels) Samsung E4 एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR5 RAM दी गई है। Asus 8z में 128GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल रही है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। इसमें 4,000mAh बैटरी मिलती है, जो 30W क्विक चार्ज 4.0 और पावर डिलीवरी सपोर्ट करती है। यह IP68 सर्टिफाइड फोन है।
  • 7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    6/6

    7 मार्च को Flipkart पर होगी Poco M4 Pro और Asus 8z की सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Asus 8z में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है जो f/1.8 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 12MP Sony IMX363 सेकंडरी सेंसर है, जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का Sony IMX663 सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको फ्रंट में ड्यूल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस दिया गया है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »