Pathaan : सिर्फ 110 रुपये में देखें शाहरुख खान की फिल्म, जानें कब, कहां मिलेगा मौका
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। यशराज फिल्म्स की पठान ने बुधवार को रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसा लगता है कि फिल्म की कामयाबी से मेकर्स उत्साहित हैं और जश्न मनाने के मूड में दिखाई दे रहे हैं, तभी तो उन्होंने फिल्म पठान को लेकर एक बड़ा सरप्राइज दिया है। पठान के टिकटों की कीमतों में जबदरस्त कमी की गई है। अगर आप अबतक पठान फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो बड़ा मौका है। हम आपको दे रहे हैं पूरी डिटेल।
2/8
पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में कम हुए टिकटों के दाम
मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो पठान के टिकटों की कीमतों में भारी कटौती की गई है। पिंकविला ने बताया है कि कई नेशनल चेन्स जैसे- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस आदि ने फिल्म पठान के टिकटों की कीमतों को घटाने का फैसला किया है, जिसका मतलब है कि फिल्म पठान को अब सस्ते दाम में देखा जा सकेगा।
3/8
17 फरवरी के लिए कम किए गए टिकटों के दाम
बताया जा रहा है कि फिल्म पठान के टिकट 110 रुपये में बेचे जाएंगे। कल यानी 17 फरवरी को पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस आदि चेन्स पर पठान मूवी के सभी शोज के टिकट 110 रुपये में उपलब्ध होंगे। जो दर्शक अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं, उनके पास बढ़िया मौका है। लोग कम कीमतों में पठान को देख सकते हैं।
4/8
टैक्स और फीस मिलाकर 132 रुपये का टिकट!
गैजेट्स 360 हिंदी ने 17 फरवरी को पठान फिल्म के टिकटों की कीमतें चेक कीं। हमने पाया कि वाकई पठान फिल्म कल 110 रुपये में देखी जा सकती है। हमने ऑनलाइन टिकट चेक किए। पीवीआर ईडीएम में पठान फिल्म कल यानी 17 फरवरी को 110 रुपये के टिकट में उपलब्ध है। हालांकि इसमें टैक्स और फीस शामिल नहीं है। इस खर्च को जोड़ लिया जाए, तो एक टिकट की कीमत करीब 132 रुपये हो जाती है।
5/8
बढ़ सकती है दर्शकों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह उम्मीद की जा रही है कि टिकटों की कीमतों में कमी से पठान के दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। यशराज फिल्म्स और प्रदर्शकों को उम्मीद है कि चौथे वीकेंड में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। इससे कलेक्शन में इजाफा होगा और फिल्म पठान एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार पार कर सकती है। वर्तमान में पठान दुनिया भर में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। यह अभी दंगल, बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ: चैप्टर 2 से पीछे है।
6/8
500 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है पठान
फिल्म पठान बीते महीने 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए बहुत तेजी से 100 और फिर 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद फिल्म थोड़ी सुस्त हुई और वीकेंड में रफ्तार पकड़ती गई। इस तरह पठान ने रिलीज के 22वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये जुटा लिए।
7/8
जानें पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इससे पहले बुधवार को यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की थी। यशराज ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए थे, जिसके मुताबिक पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अबतक 963 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। पठान की इस रफ्तार को देखकर लगता है कि यह फिल्म जल्द एक हजार करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार सकती है।
8/8
इस वीकेंड बन सकता है नया रिकॉर्ड
पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 502.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह एक रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। तस्वीरें : यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments
Pathaan : सिर्फ 110 रुपये में देखें शाहरुख खान की फिल्म, जानें कब, कहां मिलेगा मौका