Pathaan Collection : शाहरुख की फिल्म ने लगाई हाफ सेंचुरी! बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 50 दिन, जानें कहां तक पहुंचा कलेक्शन
Pathaan Collection : शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने आज यानी बुधवार को अपनी रिलीज के 50 दिन पूरे कर लिए हैं। 25 जनवरी को दुनियाभर में इस फिल्म के रिलीज होने से पहले खूब विवाद हुआ। विवाद की शुरुआत हुई थी फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की ड्रेस के रंग को लेकर। तमाम संगठन विवाद में कूदते गए और फिल्म के बॉयकॉट का ऐलान कर डाला। हालांकि शाहरुख के फैंस ने फिल्म को जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया, उसने तमाम विवादों को पीछे छोड़ दिया। पठान आज की तारीख में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर कैसा है इसका अबतक का प्रदर्शन, आइए जानते हैं।
2/8
रिलीज डे से ही दौड़ पड़ी थी पठान
पठान के इस मुकाम तक पहुंचने में फिल्म के लिए बेहतरीन साबित हुए शुरुआती दिन। शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत तेज कमाई की थी और 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन फिल्म ने भारत में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी एक हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था।
3/8
ऑफर्स ने भी पहुंचाया फायदा
ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक फिल्म के पहुंचाने के लिए पठान के मेकर्स ने कई ऑफर पेश किए। फिल्म को 110 रुपये में दिखाया गया, जिससे कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी रही। हाल के दिनों में मेकर्स ने एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर भी पेश किया। रेस्पॉस्स अच्छा मिला, जिसके बाद ऑफर को आगे बढ़ाया गया। ऐसी कई और वजहों ने पठान को अबतक दर्शकों के बीच बनाए रखा है।
4/8
शहजादा-सेल्फी को दर्शकों ने नकारा, पठान काे सराहा
इंडस्ट्री अनुमान लगा रही थी कि पठान के बाद रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी से शाहरुख की फिल्म के कलेक्शन पर असर होगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। पठान की कमाई जारी रही, उल्टा शहजादा और सेल्फी को दर्शकों ने नकार दिया। अक्षय कुमार जैसा बड़ा नाम दर्शकों को टिकट खिड़की तक नहीं खींच पाया। इन सब वजहों ने पठान के कलेक्शन में इजाफा किया।
5/8
अब जाकर सुस्त हुआ है पठान का कलेक्शन
पठान के कलेक्शन में कमी अब आई है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक लंबा वक्त तय कर चुकी है। पठान के लिए हालिया वीकेंड बेहतरीन साबित नहीं हुआ। शनिवार और रविवार को यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किसी भी दिन एक करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज नहीं कर पाई। हालांकि इतने दिनों बाद भी किसी फिल्म का टिकट खिड़की पर टिके रहना मायने रखता है। पठान की कामयाबी का आलम यह है कि कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी भी इसे डिगा नहीं पाईं।
6/8
मंगलवार को कितने कमाए पठान ने
फिल्म ने 49वें दिन भारत में कम कमाई की, ऐसा आंकड़े कह रहे हैं। sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने बुधवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 लाख रुपये जुटाए हैं। इससे पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने कमजोर कलेक्शन किया था। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता। वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो दुनियाभर में पठान की कमाई अब 1050 करोड़ तक पहुंचने वाली है, जोकि किसी भी हिंदी फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड होगा।
7/8
भारत में कुल कलेक्शन कहां तक पहुंचा
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पठान का भारत में कलेक्शन अब 540.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1041.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह जानकारी यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। पठान के मेकर्स ने बीते दिनों फ्री टिकट का ऑफर दर्शकों को दिया था। लगता है कि इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला।
8/8
और कितने दिनों तक देख सकते हैं पठान
पठान का बॉक्स ऑफिस सफर अब बस कुछ और दिन जारी रह सकता है। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार अच्छी कमाई कर रही है, जिसने पठान के कलेक्शन को सुस्त कर दिया है। आने वाले शुक्रवार को रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी रिलीज हो रही है, जिसने दर्शकों में बज बनाया हुआ है। पठान मेकर्स की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को लुभाया जाए। मुमकिन है कि फ्री टिकट जैसा कोई ऑफर फिर से फैंस के लिए लाया जाए। तस्वीरें, यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments
Pathaan Collection : शाहरुख की फिल्म ने लगाई हाफ सेंचुरी! बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 50 दिन, जानें कहां तक पहुंचा कलेक्शन