Pathaan Collection Day 24 : क्या 110 रुपये के टिकट का आइडिया आया काम? जानें पठान ने कितने कमाए
ऐसा लगता है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर ‘सुस्त' पड़ने लगी है। रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो अपनी रिलीज के 24वें दिन पठान ने इस हफ्ते का अबतक का सबसे कमजोर कलेक्शन किया है। यह सब तब है, जब मेकर्स ने 17 फरवरी को पठान डे सेलिब्रेट किया और फिल्म के टिकटों के दाम 110 रुपये कर दिए गए थे। पठान के कलेक्शन में गिरावट की एक वजह नई फिल्मों की रिलीज को भी माना जा सकता है। बड़े पर्दे पर मार्वल की एंट मैन-3 और कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज हो गई हैं। शुक्रवार को पठान की कैसी रही परफॉर्मेंस, आइए जानते हैं।
2/7
इस हफ्ते कमजोर पड़ा कलेक्शन!
तमाम विवादों से जूझते हुए यशराज फिल्म्स की पठान 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर तेज शुरुआत की और 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये जुटा लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि इस हफ्ते पठान का कलेक्शन सुस्त पड़ता हुआ दिखाई दिया है।
3/7
कहां तक पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
शुक्रवार को यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की। यशराज ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए, जिसके मुताबिक पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अबतक 976 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। पठान के मेकर्स की कोशिश और उम्मीद है कि फिल्म जल्द से जल्द एक हजार करोड़ रुपये दुनियाभर में कमा ले। क्या इस वीकेंड के कलेक्शन से यह मुमकिन हो पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
4/7
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
यशराज फिल्म्स का यह भी दावा है कि पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। अपनी कमाई से इसने सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। अब भारत में यह फिल्म 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी आगे बढ़ रहा है और 976 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
5/7
शुक्रवार को कितने कमाए पठान ने?
बात करें फिल्म के 24वें दिन के कलेक्शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता है। ध्यान देने वाली बात है कि यह इस पूरे हफ्ते का अबतक का सबसे कम कलेक्शन है।
6/7
भारत में कहां तक पहुंची पठान की कमाई?
पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 508.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि शुक्रवार को पठान के टिकटों के दाम 110 रुपये कर दिए गए थे, ऐसा लगता है कि इसके बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक पठान देखने नहीं पहुंचे। हालांकि हमें ऑफिशियल आंकड़ों का इंतजार करना चाहिए। उसके बाद पता चल सकेगा कि वाकई में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को कैसा प्रदर्शन किया।
7/7
आज भी ‘सस्ते' में देख सकते हैं पठान
यशराज फिल्म्स ने शुक्रवार को पठान डे सेलिब्रेट किया और वीकेंड के लिए भी मेकर्स ने अपनी योजना को जाहिर कर दिया है। शनिवार और रविवार को फिल्म पठान को फ्लैट 200 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। पठान को चुनौती देने के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर शहजादा और एंटमैन-3 भी मौजूद हैं। देखनाा होगा कि तीनों फिल्मों में कौन आगे रहता है। तस्वीरें : यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments
Pathaan Collection Day 24 : क्या 110 रुपये के टिकट का आइडिया आया काम? जानें पठान ने कितने कमाए