• होम
  • फ़ोटो
  • Pathaan Collection Day 23 : भारत में कहां पहुंची शाहरुख की फ‍िल्‍म की कमाई? आज Rs 110 में देखें पठान

Pathaan Collection Day 23 : भारत में कहां पहुंची शाहरुख की फ‍िल्‍म की कमाई? आज Rs 110 में देखें पठान

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Pathaan Collection Day 23 : भारत में कहां पहुंची शाहरुख की फ‍िल्‍म की कमाई? आज Rs 110 में देखें पठान
    1/7

    Pathaan Collection Day 23 : भारत में कहां पहुंची शाहरुख की फ‍िल्‍म की कमाई? आज Rs 110 में देखें पठान

    शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपना दम दिखा रही है। भारत में यह फ‍िल्‍म 500 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार कर चुकी है। हालांकि वीकडेज में पठान का कलेक्‍शन सुस्‍त हुआ है। इस बुधवार और कल यानी गुरुवार को पठान की कमाई 4 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी भारत में पार नहीं कर पाई। आज शुक्रवार है और कल से वीकेंड। तीन दिनों में मेकर्स को पठान से उम्‍मीदें हैं। आज पठान को 110 रुपये में देखने का भी मौका है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें।
  • 500 ‘करोड़ी' पठान
    2/7

    500 ‘करोड़ी' पठान

    यशराज फ‍िल्‍म्‍स की पठान बीते महीने 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए तेजी से 100 और फ‍िर 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस से 500 करोड़ रुपये जुटा लिए। यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह उपलब्‍धि‍ शेयर की।
  • वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कितना है
    3/7

    वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कितना है

    गुरुवार को यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने सोशल मीडिया पर फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन की जानकारी शेयर की। यशराज ने वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के आंकड़े शेयर किए, जिसके मुताबिक पठान ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अबतक 970 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते पठान दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है।
  • पठान ने बनाया यह रिकॉर्ड
    4/7

    पठान ने बनाया यह रिकॉर्ड

    यशराज फ‍िल्‍म्‍स के मुताबिक पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। अपनी कमाई से इसने सीक्रेट सुपरस्‍टार और बजरंगी भाईजान जैसी फ‍िल्‍मों को भी पछाड़ दिया है। अब भारत में यह फ‍िल्‍म 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फ‍िल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन भी आगे बढ़ रहा है।
  • गुरुवार को कमाई में गिरावट!
    5/7

    गुरुवार को कमाई में गिरावट!

    बात करें फ‍िल्‍म के 23वें दिन के कलेक्‍शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने बुधवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.40 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता है।
  • पठान का भारत में कुल कलेक्‍शन
    6/7

    पठान का भारत में कुल कलेक्‍शन

    पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्‍शन 505.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह एक रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फ‍िल्‍म वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में भी एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
  • आज 110 रुपये में देखें पठान
    7/7

    आज 110 रुपये में देखें पठान

    फ‍िल्‍म की सफलता से उत्‍साहित यशराज फ‍िल्‍म्‍स आज ‘पठान डे' मना रहा है। इसके तहत तमाम नेशनल चेन्‍स जैसे- पीवीआर, सिनेपोलिस, आईनॉक्‍स आदि में फ‍िल्‍म पठान को फ्लैट 110 रुपये में दिखाया जा रहा है। हमने पेटीएम ऐप पर 17 फरवरी की पठान की टिकटों के दाम चेक किए। पीवीआर ईडीएम में सभी शोज 110 रुपये में आज दिखाए जा रहे हैं। टैक्‍स जोड़ दिया जाए, तो एक टिकट करीब 132 रुपये की होगी। तस्‍वीरें : यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »