• होम
  • फ़ोटो
  • Oppenheimer Collection Day 3 : 49 करोड़ रुपये 3 दिन में कमाए ओपनहाइमर ने भारत में, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1428 करोड़ रुपये!

Oppenheimer Collection Day 3 : 49 करोड़ रुपये 3 दिन में कमाए ओपनहाइमर ने भारत में, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1428 करोड़ रुपये!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Oppenheimer Collection Day 3 :49 करोड़ रुपये 3 दिन में कमाए ओपनहाइमर ने भारत में, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1428 करोड़ रुपये!
    1/7

    Oppenheimer Collection Day 3 :49 करोड़ रुपये 3 दिन में कमाए ओपनहाइमर ने भारत में, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1428 करोड़ रुपये!

    फ‍िल्‍म ‘ओपनहाइमर' (Oppenheimer) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। ना सिर्फ भारत, बल्कि वर्ल्‍डवाइड यह फ‍िल्‍म जमकर कारोबार कर रही है। फ‍िल्‍म देखकर आ रहे लोग इसकी तारीफ में सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं उड़ेल रहे हैं। निर्देशक ‘क्रिस्टोफर नोलन' से लेकर फ‍िल्‍म के कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है। बीते शुक्रवार रिलीज हुई ‘ओपनहाइमर' ने भारत में 3 दिनों में करीब 49 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में फ‍िल्‍म कहीं आगे है।
  • भारत में ‘ओपनहाइमर' का 3 दिनों का कलेक्‍शन
    2/7

    भारत में ‘ओपनहाइमर' का 3 दिनों का कलेक्‍शन

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि ‘ओपनहाइमर' ने भारत में 14.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। शनिवार को फ‍िल्‍म ने 17.25 करोड़ रुपये भारत में कमाए। रविवार को भी यही सिलसिला देखने को मिला और कलेक्‍शन 17.25 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। भारत में फ‍िल्‍म की ज्‍यादातर कमाई इसके अंग्रेजी वर्जन की हुई है। 3 दिनों का कुल कलेक्‍शन 49 करोड़ रुपये है। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।
  • वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन है छप्‍परफाड़!
    3/7

    वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन है छप्‍परफाड़!

    ‘ओपनहाइमर' ने भारत में जो कमाई की है, वो इसके वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के आगे कुछ भी नहीं। फ‍िल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट सुमित कडेल ने अपने हालिया ट्वीट में बताया है कि ‘ओपनहाइमर' ने तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 174.2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है, जोकि 1428 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। ये महज 3 दिनों के आंकड़े हैं यानी फ‍िल्‍म अभी और कमाई करती रहेगी।
  • कौन थे ओपनहाइमर?
    4/7

    कौन थे ओपनहाइमर?

    यह फिल्म मशहूर अमेरिकी फ‍िजिसिस्‍ट ‘जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की बायोपिक है। दुनिया उन्‍हें जानती है पहला परमाणु बम बनाने वाले शख्‍स के रूप में। ओपेनहाइमर अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके जीवन पर फ‍िल्‍म बनाने का सफल बीड़ा उठाया है निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने।
  • क्रिस्टोफर नोलन ने बनाई हैं कई शानदार फ‍िल्‍में
    5/7

    क्रिस्टोफर नोलन ने बनाई हैं कई शानदार फ‍िल्‍में

    क्रिस्टोफर नोलन ने कई बेहतरीन फ‍िल्‍मों का निर्माण किया है। साल 2008 में आई ‘द डार्क नाइट' इसमें पहला नाम है, जिसकी कहानी गोथम सिटी पर केंद्रित है। उन्‍होंने 2010 में आई साइंस फ‍िक्‍शन फ‍िल्‍म इंसेप्‍शन, 2014 में आई इंटरस्‍टेलर, 2005 में आई बैटमैन बिगन्‍स और 2020 में आई टेनेट का निर्माण किया है।
  • क्‍या है इस फ‍िल्‍म की कहानी?
    6/7

    क्‍या है इस फ‍िल्‍म की कहानी?

    जैसाकि हमने बताया यह फ‍िल्‍म ‘जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की बायोपिक है। निर्देशक ने फ‍िल्‍म में सिर्फ ओपेनहाइमर का काम नहीं दिखाया। बताया है कि अमेरिका के लिए पहला परमाणु बम बनाने वाला मशहूर फ‍िजिसिस्‍ट अपने ही आविष्‍कार की वजह से खुद की नजरों में गिर गया। जिस बम ने जापान में हजारों जिंदगियां तबाह कीं, उसे बनाने वाले ओपनहाइमर खुद से नफरत करने लगे थे।
  • फ‍िल्‍म की शूटिंग में इस्‍तेमाल हुई यह तकनीक
    7/7

    फ‍िल्‍म की शूटिंग में इस्‍तेमाल हुई यह तकनीक

    मेकर्स के मुताबिक इस फ‍िल्‍म को आईमैक्‍स कैमरों से शूट किया गया है। यह फ‍िल्‍म रिकॉर्डिंग का एकदम हाईटेक अंदाज है। ऐसे कैमरों से शूट हुई फ‍िल्‍में जब आईमैक्‍स थिएटर्स में दिखाई जाती हैं, तो दर्शक उनमें डूब जाते हैं। उन्‍हें ऐसा लगता है कि सबकुछ उनके आसपास घट रहा है। ना सिर्फ वीडियो बल्कि ऑडियो की भी शानदार जुगलबंदी होती है। @OppenheimerFilm
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »