• होम
  • फ़ोटो
  • OnePlus 11, Buds 2 Pro और OnePlus Pad समेत ये 7 प्रोडक्ट हुए Cloud 11 इवेंट में लॉन्च, जानें सबकुछ

OnePlus 11, Buds 2 Pro और OnePlus Pad समेत ये 7 प्रोडक्ट हुए Cloud 11 इवेंट में लॉन्च, जानें सबकुछ

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • OnePlus 11, Buds 2 Pro और OnePlus Pad समेत ये 7 प्रोडक्ट हुए Cloud 11 इवेंट में लॉन्च, जानें सबकुछ
    1/8

    OnePlus 11, Buds 2 Pro और OnePlus Pad समेत ये 7 प्रोडक्ट हुए Cloud 11 इवेंट में लॉन्च, जानें सबकुछ

    टेक दिग्गज OnePlus ने Cloud11 इवेंट में OnePlus 11सीरीज स्मार्टफोन्स से लेकर ईयरबड्स और अन्य एक्सेसरीज को पेश किया है। इस इवेंट में पेश हुए प्रोडक्ट्स में OnePlus11 5G, OnePlus 11R 5G, OnePlus Pad, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Buds Pro 2R, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Featuring 81 Pro keyboard शामिल हैं।
  • OnePlus 11 5G
    2/8

    OnePlus 11 5G

    वनप्लस ने OnePlus 11 5G को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 फास्टेस्ट चिप के साथ पेश किया है। इस फोन में 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3216x1440, आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। कीमत की बात की जाए तो इस फोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है।
  • OnePlus Buds Pro 2R
    3/8

    OnePlus Buds Pro 2R

    कीमत की बात की जाए तो OnePlus Buds Pro 2R की कीमत 9,999 रुपये है। वनप्लस बड्स प्रो 2आर में हेड ट्रैकिंग और स्पेटिएल ऑडियो के अलावा बाकि फीचर्स Buds Pro 2 जैसे ही हैं।
  • OnePlus Pad
    4/8

    OnePlus Pad

    OnePlus Pad में 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.14% है। यह टैबलेट 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
  • OnePlus Featuring 81 Pro keyboard
    5/8

    OnePlus Featuring 81 Pro keyboard

    इस वनप्लस कीबोर्ड में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि महज 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। यह एक बार चार्ज होकर ब्लूटूथ के साथ 100 घंटे तक चल सकती है। ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी वाले इस कीबोर्ड में 81 कीज दी गई हैं।
  • OnePlus Buds Pro 2
    6/8

    OnePlus Buds Pro 2

    OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 11,999 रुपये है। Buds Pro 2 में 11mm वूफर + 6mm ट्विटर ड्यूल ड्राइवर्स दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 9 घंटे तक चल सकता है, वहीं 39 घंटे तक चल सकता है।
  • OnePlus 11R 5G
    7/8

    OnePlus 11R 5G

    OnePlus 11R 5G में 6.74 इंच की Super Fluid AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2772 X 1240 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 और 120Hz रिफ्रेश रेट है। OnePlus फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।
  • OnePlus TV 65 Q2 Pro
    8/8

    OnePlus TV 65 Q2 Pro

    OnePlus TV 65 Q2 Pro में 65 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट है। कीमत के मामले में OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत 99,999 रुपये है।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »