एलियंस और UFO के रहस्य से हटेगा पर्दा! Nasa का प्रोजेक्ट फुल स्पीड पर, जानें इसके बारे में
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने जून में ऐलान किया था कि वह UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) के मामलों की जांच वैज्ञानिक तरीके से शुरू करेगी। एजेंसी ने एक टीम बनाने की बात कही थी, जिसका फोकस यूएफओ डेटा की पहचान करने पर रहेगा, ताकि भविष्य में उसका इस्तेमाल किया जा सके। नासा के ऐलान के बाद कई विशेषज्ञों ने कहा कि एजेंसी UFO के मामलों की जांच को लेकर गंभीर नहीं है। वह इसके हल्के में ले रही है, हालांकि ऐसा नहीं है। खुद नासा ने कहा है कि वह पूरी ताकत से काम शुरू करने जा रही है। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में।
2/5
एलियंस और UFO के रहस्य से हटेगा पर्दा! Nasa का प्रोजेक्ट फुल स्पीड पर, जानें इसके बारे में
नासा के इस प्रोजेक्ट पर बात शुरू करें, उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि एजेंसी ने UFO यानी अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को UAP यानी अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना या 'अज्ञात हवाई घटना' के रूप में रीब्रैंड किया है। अमेरिका में इस जांच की मांग काफी समय से की जा रही थी। वहां आकाश में रहस्यमयी ऑब्जेक्ट्स देखे जाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
3/5
एलियंस और UFO के रहस्य से हटेगा पर्दा! Nasa का प्रोजेक्ट फुल स्पीड पर, जानें इसके बारे में
अमेरिकी अधिकारियों ने UFO को राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया है। इसी वजह से नासा को इस जांच में लगाया गया है। नासा भी कह चुकी है कि वातावरण में हो रही अनजानी घटनाएं एयर सेफ्टी और नेशनल सिक्योरिटी, दोनों ही दृष्टि से विचारणीय मुद्दा है। इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना और उनकी पहचान करना एयर सेफ्टी की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। यह नासा के एयर सेफ्टी लक्ष्य का हिस्सा भी है।
4/5
एलियंस और UFO के रहस्य से हटेगा पर्दा! Nasa का प्रोजेक्ट फुल स्पीड पर, जानें इसके बारे में
नासा की इस जांच को न्यूयॉर्क शहर में सिमंस फाउंडेशन के अध्यक्ष और खगोल भौतिक विज्ञानी डेविड स्परगेल लीड करेंगे। प्रोजेक्ट की कॉस्ट करीब एक लाख डॉलर होने की उम्मीद है। यह जांच 9 महीने तक चलेगी। बुधवार को अधिकारियों ने टाउन हॉल मीटिंग के दौरान कहा कि इसके शेड्यूल को लेकर एजेंसी कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि हम UAP स्टडी को लेकर "पूरी ताकत से जा रहे हैं"। जांच टीम से जुड़े डैनियल इवांस ने टाउन हॉल के दौरान कहा कि यह वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम इसे उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।
5/5
एलियंस और UFO के रहस्य से हटेगा पर्दा! Nasa का प्रोजेक्ट फुल स्पीड पर, जानें इसके बारे में
UAP को लेकर होने वाली स्टडी के पैनल में 15 से 17 लोग शामिल होंगे। इनमें दुनिया के कुछ प्रमुख वैज्ञानिक, डेटा प्रैक्टिशनर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रैक्टिशनर, एयरोस्पेस सेफ्टी एक्सपर्ट आदि शामिल होंगे। माना जा रहा है कि एक्सपर्ट के नाम फाइनल कर लिए गए हैं और अक्टूबर तक सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। उसके बाद जांच को शुरू कर दिया जाएगा। नासा की साइंस यूनिट के चीफ थॉमस जुरबुचेन पहले ही कह चुके हैं कि हम धरती को अब एक नए नजरिए से देख रहे हैं। हम एक खोज की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसके बारे में हमने कोई नतीजा नहीं सोचा है।
Comments
एलियंस और UFO के रहस्य से हटेगा पर्दा! Nasa का प्रोजेक्ट फुल स्पीड पर, जानें इसके बारे में