40KM चलने वाली इन 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल को मात्र 2,999 रुपये में करें बुक
भारतीय कंपनी Nahak Motors ने 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल Garuda और Zippy की बुकिंग शुरू की थी और दोनों साइकल को 2,999 रुपये में बुक किया जा सकता है। दोनों देशी Electric Cycle अच्छे स्पेसिफिकेशन्स से लैस आती हैं। कंपनी का कहना है कि दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल की होम डिलीवरी जल्द शुरू की जाएगी।
2/5
40KM चलने वाली इन 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल को मात्र 2,999 रुपये में करें बुक
कंपनी के मुताबिक, इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकल को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। कंपनी का कहना है कि इन दोनों साइकल में दक्षिण भारत के क्षेत्रों से ज्यादा रेस्पॉन्स मिला है। अभी तक हुई कुल बुकिंग का 38 फीसदी हिस्सा वहीं से है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि दोनों इलेक्ट्रिक साइकलों को जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और बांग्लादेश जैसे देशों से तकरीबन 100 ऑर्डर मिले हैं।
3/5
40KM चलने वाली इन 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल को मात्र 2,999 रुपये में करें बुक
नाहक मोटर्स की Garuda और Zippy देखने में पारंपरिक साइकल की तरह ही है। हालांकि इसके बीच के फ्रेम में विशाल बैटरी पैक लगा है। इन दोनों साइकिलों में LCD डिस्प्ले मिलता है। इनमें पेडल सेंसर भी दिया गया है। बैटरी पैक को निकाल कर बदला जा सकता है। इससे यह फायदा है कि ग्राहक एक से ज्यादा बैटरी पैक रख सकते हैं और उन्हें बदल सकते हैं। बैटरी को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। बैटरी पैक को घरेलू सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है।
4/5
40KM चलने वाली इन 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल को मात्र 2,999 रुपये में करें बुक
रेंज की बात करें, तो Zippy और Garuda दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों को सिंगल चार्ज पर 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। अब क्योंकि ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकल हैं, इसलिए भारतीय कानून के हिसाब से इन्हें सड़कों पर चलाने के लिए आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है। इनकी लोडिंग क्षमता 120 किलो है और ये दोनों डिस्क ब्रेक से लैस आती हैं।
5/5
40KM चलने वाली इन 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल को मात्र 2,999 रुपये में करें बुक
पावर की बात करें, तो Zippy और Garuda में 250 watt की हब मोटर दी गई है, जिसकी बदौलत इसे अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है। Garuda की कीमत 31,999 रुपये और Zippy मॉडल की कीमत 33,499 रुपये है। इसमें अपग्रेड के भी कई विकल्प मिलते हैं। यदि आप बैटरी पैक को अपग्रेड कर 10.5 Ah का बैटरी पैक लेते हैं, तो आपको 2,499 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। वहीं, 14.5 Ah बैटरी पैक के लिए 5,999 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे और 7 स्पीड गियर सेट के लिए 2,599 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
Comments
40KM चलने वाली इन 2 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकल को मात्र 2,999 रुपये में करें बुक