सिंगल चार्ज में 315km चलने वाली देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 5 साल में करेगी 9 लाख की बचत
भारत में अब इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास काफी ऑप्शन मौजूद हैं। आप 8.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ इलेक्ट्रिक कार के मालिक बन सकते हैं। आज हम आपको भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें Mahindra XUV400, Tata Nexon EV, MG ZS EV, Hyundai Kona Electric और Tata Tiago EV शामिल हैं।
2/6
Hyundai Kona Electric
Hyundai Kona Electric में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 136 PS और टॉर्क 395 Nm है। इसमें 39.2kWh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिर्फ 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 452km चल सकती है। Hyundai Kona Electric की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है।
3/6
Mahindra XUV400
Mahindra XUV400 EV में दी गई है फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 150hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह ईवी 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आती है। XUV400 34.5kWh बैटरी पैक के साथ 375km की रेंज प्रदान करती है। वहीं 39.4kWh बैटरी पैक के साथ 456km की रेंज प्रदान करती है। Mahindra XUV400 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है।
4/6
MG ZS EV
MG ZS EV में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) जो कि 176 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस कार में 50.3kWh की हाई वॉल्टेज बैटरी दी गई है। बैटरी सिर्फ 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। ARAI क्लेम के मुताबिक यह एक बार चार्ज होकर 461 किमी तक चल सकती है। MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये है।
5/6
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV Prime में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी और EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है। Nexon EV की इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS और 245 NM का टार्क जनरेट करती है। जबकि EV Max की इलेक्ट्रिक मोटर 141 HP की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज प्रदान करती है। वहीं EV Max सिंगल चार्ज में 453 किमी की रेंज प्रदान करती है। Tata Nexon EV Prime की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये और Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 रुपये है।
6/6
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh शामिल हैं। सिंगल चार्ज में 250km और 315km तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 3.3kW और 7.2kW होम चार्जिंग के साथ-साथ डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स के सेविंग्स कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप डेली 100 किमी कार चलाते हैं और दिल्ली में औसत पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर है तो 5 सालों में Tiago EV के जरिए पेट्रोल कार की तुलना में करीब 9,05,770 रुपये की बचत कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा मोटर्स का यह कैलकुलेटर एक औसत बचत दर्शाता है।
Comments
सिंगल चार्ज में 315km चलने वाली देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 5 साल में करेगी 9 लाख की बचत