Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking : सलमान की फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू
सलमान खान (Salman Khan) एक लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर मेन हीरो के रूप में लौट रहे हैं। उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर सलमान के फैंस में क्रेज दिखाई दे रहा है। इंडस्ट्री अनुमान लगा रही है कि सलमान की फिल्म इस साल की एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। बात करें फिल्म के एडवांस टिकटों की बुकिंग की, तो विदेशों में सलमान की फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी। अब भारत में भी 'किसी का भाई किसी की जान' के एडवांस टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। आइए इस बारे में और जानते हैं।
2/6
विदेशों में पहले ही शुरू हो गई थी एडवांस बुकिंग
ई-टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सलमान की फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) में शुरू हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपीय देशों में तो ट्रेलर लॉन्च से पहले ही टिकटों की सेल शुरू हो गई थी।
3/6
भारत में भी बुक होने लगे हैं एडवांस टिकट
बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग भारत में भी शुरू हो गई है। koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम ही लिमिटेड जगहों के लिए फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। इनमें मुंबई का प्रतिष्ठित सिंगल-स्क्रीन थिएटर गेयटी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि फिल्म के टिकट तेजी से बुक कराए जा रहे हैं। गैजेट्स 360 हिंदी ने पेटीएम ने टिकट बुकिंग का स्टेटस चेक किया। हमने देखा कि 21 से 23 अप्रैल तक के एडवांस टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
4/6
यूट्यूब पर 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा ट्रेलर
Salman Khan Films ने अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर बीते सोमवार Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। 6 दिनों में इस ट्रेलर को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। बात करें भारत में एडवांस टिकटों की बुकिंग की, तो यह अभी शुरू ही हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कई सिनेमाघरों में हमें फिल्म के टिकट खाली दिखाई दिए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि टिकट जल्दी बुक हो सकते हैं, क्योंकि फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है।
5/6
सलमान की फिल्म में और कौन-कौन है
फिल्म के निर्देशक हैं फहद सामजी। मुख्य भूमिका में भाईजान यानी सलमान नजर आएंगे। उनके अलावा, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की हीरोइन की जिंदगी में एक विलेन (जगपति बाबू) है और अपनी हीरोइन और उसके परिवार को बचाने की जिम्मेदारी सलमान खान के कंधे पर आ जाती है।
6/6
ईद पर बड़ी हिट्स दी हैं सलमान ने
ईद पर सलमान खान की फिल्में कई वर्षों से रिलीज होती आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। कोरोना के कारण हाल के कुछ वर्षों में यह क्रम टूटा जरूर है, लेकिन ईद पर आई उनकी पिछली हिट्स शानदार रही हैं। इनमें शामिल हैं- 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'। इंडस्ट्री को सलमान की अपकमिंग फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। तस्वीरें, @BeingSalmanKhan से।
Comments
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking : सलमान की फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू