400km ऊपर अंतरिक्ष से देखिए झांसी, ग्वालियर, अलवर समेत तमाम शहर, जानें किसने बनाया वीडियो
अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना हमेशा से सुखद एहसास कराता आया है। जब भी ऐसी तस्वीरें या वीडियो सामने आते हैं, तो उत्सुकता बढ़ती है। धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने एक बार फिर भारत का सफर तय किया है। इस बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भारत के बीचोंबीच से होकर गुजरा और कई शहरों को कवर किया। इनमें शामिल हैं, सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, भरतपुर, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, कटनी, बिलासुपर आदि। भारत के तमाम शहरों से गुजरते हुए कैसा था नजारा, इसका वीडियो ISS Above के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। जानते हैं पूरा मामला।
2/5
क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ने वाला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कई देशों का जॉइंट प्रोजेक्ट है। इसमें रूस और अमेरिका भी शामिल हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में वैज्ञानिकों की एक टीम हमेशा तैनात रहती है। यह टीम सुनिश्चित करती है कि ISS सुचारू रूप से काम करता रहे। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह दुनियाभर के देशों के ऊपर से होकर गुजरता है।
3/5
90 मिनट में सूर्योदय-सूर्यास्त देखते हैं अंतरिक्ष यात्री
बीते दिनों नासा के एक विशेषज्ञ ने बताया था कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन हर 90 मिनट के अंदर पृथ्वी का गोल चक्कर काट लेता है जिससे हर 45 मिनट के अंदर उनको एक सूर्यास्त और अगले 45 मिनट के अंदर एक सूर्योदय दिखाई देता है। यानि कि हर 90 मिनट में ISS के अंतरिक्ष यात्री एक सूर्योदय और सूर्यास्त देख लेते हैं। इस दौरान तापमान में भारी अंतर आता है। सूर्यास्त के समय तापमान -250 डिग्री और सूर्योदय के समय यह 250 डिग्री फॉरेनहाइट होता है।
4/5
एक दिन में 16 बार पृथ्वी का चक्कर
जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन एक दिन में 16 बार पृथ्वी की परिक्रमा करता है, यानी वहां रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने 16 सूर्योदय और सूर्यास्त होते हैं। यह जिस भी देश और उसके इलाकों से गुजरता है, वहां का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए आगे बढ़ता है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है। नासा के हालिया वीडियो में बताया गया है कि स्पेस स्टेशन ने सोमवार को भारत के उत्तर-पश्चिम से पूर्वी तट तक अपना सफर तय किया।
5/5
क्या दिखाई दिया वीडियो में
हमने आपको बताया कि स्पेस स्टेशन ने भारत के किन शहरों के ऊपर से सफर तय किया। बताया गया है कि सभी शहरों में मौसम साफ था। वीडियो में यह तो पता नहीं चलता कि नीचे भारत के कौन से शहर दिख रहे हैं, लेकिन नासा ने एक मैप शेयर किया है, जो बताता है कि स्पेस स्टेशन का रूट क्या था। साढ़े 3 मिनट के वीडियो में भारत की भौगोलिक स्थिति का पता चलता है। बादल और समुद्र दिखाई देते हैं, लेकिन कोई भी शहर, घर या लोग नजर नहीं आते। तस्वीरें, Nasa, @ISSAboveYou और वीडियो ग्रैब @ISSAboveYou से।
Comments
400km ऊपर अंतरिक्ष से देखिए झांसी, ग्वालियर, अलवर समेत तमाम शहर, जानें किसने बनाया वीडियो