• होम
  • फ़ोटो
  • Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!
    1/5

    Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

    दक्षिण कोरियाई कार निर्माता Hyundai ने हाल ही में 2023 क्रेटा को पेश किया था और अब जानकारी मिली है कि हाई डिमांड के चलते इस कार का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। कार को 10.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया था और इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यहां हम आपको वेटिंग पीरियड और इस कार की सभी अहम जानकारियां दे रहे हैं।
  • Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!
    2/5

    Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

    Hyundai Creta की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को और लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि कार का वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक बढ़ गया है। TOI के अनुसार, कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक होने के नाते, हुंडई क्रेटा की वेटिंग अवधि 30 हफ्ते तक है। Hyundai Creta के डीजल संस्करण (E, EX और S) की वेटिंग अवधि कथित तौर पर 6 से 7 महीने है, जबकि S+ और SX (O) AT का वेटिंग टाइम लगभग 6 महीने तक चला गया है। वहीं, जो ग्राहक SX वेरिएंट को खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें 5 महीने का इंतजार करना होगा।
  • Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!
    3/5

    Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

    वहीं, पेट्रोल वेरिएंट्स की बात करें, तो Hyundai Creta S वेरिएंट को डिलीवर होने में कथित तौर पर लगभग 7 महीने लगेंगे, जबकि SX (O) iVT वेरिएंट 5 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ उपलब्ध है। क्रेटा के E वेरिएंट का वेटिंग टाइम 4 महीने है, जबकि EX और SX iVT वेरिएंट खरीदने वालों को लगभग 3 महीने में डिलीवरी मिलेगी। Hyundai Creta S+, SE और SX की बात करें, तो ये वेरिएंट 2 महीने के वेटिंग टाइम के साथ उपलब्ध हैं, जो लाइन-अप में सबसे कम है।
  • Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!
    4/5

    Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

    हुंडई क्रेटा को हुंडई डीलरशिप पर ऑफलाइन या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हुंडई ने 2023 क्रेटा की कीमत को 20 हजार रुपये तक बढ़ाया है, जिसके बाद 1.5-लीटर पेट्रोल की कीमत 10.84 लाख रुपये से 17.63 लाख रुपये के बीच है। नाइट एडिशन सहित डीजल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.13 लाख रुपये तक जाती है। डीजल रेंज अब 45,000 रुपये महंगी हो गई है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल पहले के समान 15.79 लाख रुपये से 18.34 लाख रुपये तक जाता है। सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत हैं।
  • Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!
    5/5

    Hyundai Creta खरीदने से पहले जान ले वेटिंग टाइम, आधे साल बाद मिलेगी कार!

    नई 2023 Hyndai Creta को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से अब 6 एयरबैग शामिल किए गए हैं, यानी बेस मॉडल में भी छह एयरबैग्स मिलेंगे। इसके एंट्री-लेवल ट्रिम E में सभी चार डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), सीटबेल्ट हाइट एडजस्टमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX एंकरेज जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, बर्गलर अलार्म और पडल लैंप जैसी अतिरिक्त सुविधाएं हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »