• होम
  • फ़ोटो
  • 400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन
    1/5

    400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

    Hyundai के पास वर्तमान में Ioniq 5 और Kona इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में Auto Expo 2023 में अपनी अपमकिंग इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 को भी दिखाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर एक और इलेक्ट्रिक कार के ऊपर काम कर रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हम Hyundai Creta Electric की बात कर रहे हैं, जिसे पहली बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर भी किया गया है।
  • 400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन
    2/5

    400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

    Rushlane द्वारा अपकमिंग Hyundai Creta इलेक्ट्रिक (कोडनेम SU2i EV) की तस्वीरें शेयर की गई है, जो दिखने में काफी हद तक मूल ICE Hyundai Creta के समान लगती है। यह फिलहाल कथित तौर पर प्रोटोटाइप स्टेज में है। रिपोर्ट बताती है कि इन तस्वीरों को ऑटोमोटिव उत्साही नितिन त्यागी द्वारा कैप्चर किया गया है, जो अपने ईवी को चार्ज कर रहे थे, जब यह कथित हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) प्रोटोटाइप चार्जिंग के लिए कतार में था। वहां, उस समय Hyundai Creta Electric के कुल दो टेस्ट म्यूल्स मौजूद थे। (Image Credit: Rushlane)
  • 400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन
    3/5

    400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

    जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं, टेस्टिंग म्यूल्स में किसी प्रकार का कैमोफ्लाज नहीं रखा गया था, जिसके कारण इसका पूरा डिजाइन साफ दिखाई देता है। कार के नीचे बीच में एक मेटल स्ट्रक्चर फिट है, जो शायद बैटरी पैक को सपोर्ट करने का काम करता होगा। फ्लोर में खास स्ट्रक्चर और मल्टी कलर पैनल को नजरअंदाज किया जाए, तो यह दिखने में यह बिल्कुल आम क्रेटा लगती है। (Image Credit: Rushlane)
  • 400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन
    4/5

    400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

    फिलहाल Hyundai की ओर से इस अपकमिंग Creta EV के नाम, स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इसका पावरट्रेन Kona EV के लगभग समान हो सकता है। बता दें कि Kona इलेक्ट्रिक कार 100 kW (136 hp) PMSM इलेक्ट्रिक मोटर से लैस आती है, जो 395 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। (Image Credit: Rushlane)
  • 400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन
    5/5

    400 Km रेंज वाली Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा है डिजाइन

    यदि इसका बैटरी पैक भी कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल के समान होते हैं, तो हम इसमें 39 kWh क्षमता के आसपास के बैटरी पैक की उम्मीद करते हैं, जो 400 किमी से अधिक की ARAI-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम होना चाहिए। (Image Credit: Rushlane)
Comments
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »