100 Km रेंज वाला Greaves Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Greaves Electric Mobility) ने शुक्रवार को अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर प्राइमस (Ampere Primus) लॉन्च किया। स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है, लेकिन विभिन्न शहरों में मिलने वाली सब्सिडी के आधार पर ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी। ग्रीव्स एम्पीयर प्राइमस में 3 kWh LFP बैटरी है, जो पावर मोड में 100 किमी की रेंज का दावा करती है। एक इको मोड भी है, जिसमें रेंज ज्यादा मिल सकती है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस मोड के सटीक आंकड़ा नहीं बताया है।
2/5
100 Km रेंज वाला Greaves Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक
Greaves Ampere Primus की भारत में कीमत 1,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि ध्यान रहे कि एक्स-शोरूम कीमतें पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में लागू हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है, जो खरीदारों के लिए प्रभावी कीमत को और कम कर देती है।
3/5
100 Km रेंज वाला Greaves Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक
एम्पीयर प्राइमस की बुकिंग सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन या डीलरशिप पर 499 रुपये की टोकन राशि पर ओपन की गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मैट फिनिश के साथ डुअल-टोन बॉडी पैनल के साथ आता है। इसमें चार कलर ऑप्शन- हिमालयन व्हाइट, हैवलॉक ब्लू, बक ब्लैक और रॉयल ऑरेंज मिलते हैं।
4/5
100 Km रेंज वाला Greaves Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक
Greaves Ampere Primus में स्मार्ट बीएमएस से लैस 3 kWh LFP बैटरी मिलती है, जो पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज का दावा करती है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ईको मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बढ़ जाती है। यह 4 kW PMS मोटर से पावर लेता है और इसकी टॉप स्पीड 77 किमी प्रति घंटा है। Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
5/5
100 Km रेंज वाला Greaves Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक
Greaves Ampere Primus में चार मोड्स मिलते हैं, जिनमें इको, सिटी, पावर और रिवर्स शामिल हैं। इको, सिटी और पावर के आधार पर रेंज में अंतर देखने को मिल सकता है, जो लगभग सभी स्कूटर के साथ होता है। रिवर्स मोड इलेक्ट्रिक स्कूटर को थ्रॉटल के जरिए पीछे धकेलने का काम करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में फोन ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी मिलता है।
Comments
100 Km रेंज वाला Greaves Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक