• होम
  • फ़ोटो
  • सिंगल चार्ज में 320KM चलने वाली Citroen eC3 भारत में लॉन्च, 5 साल में देगी 15 लाख का फायदा, Tata Tiago EV को देगी टक्कर

सिंगल चार्ज में 320KM चलने वाली Citroen eC3 भारत में लॉन्च, 5 साल में देगी 15 लाख का फायदा, Tata Tiago EV को देगी टक्कर

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • सिंगल चार्ज में 320KM चलने वाली Citroen eC3 भारत में लॉन्च, 5 साल में देगी 15 लाख का फायदा, Tata Tiago EV को देगी टक्कर
    1/10

    सिंगल चार्ज में 320KM चलने वाली Citroen eC3 भारत में लॉन्च, 5 साल में देगी 15 लाख का फायदा, Tata Tiago EV को देगी टक्कर

    Citroen ने आज भारतीय बाजार में Citroen eC3 को लॉन्च कर दिया है। इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको Citroen eC3 की रेंज से लेकर अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
  • Citroen eC3 की बुकिंग और कीमत
    2/10

    Citroen eC3 की बुकिंग और कीमत

    Citroen eC3 को Citroen की ऑफिशियल साइट से महज 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Citroen eC3 की एक्स शोरूम कीमत 11.5 लाख से 12.43 लाख रुपये तक है।
  • कितनी करेगी बचत
    3/10

    कितनी करेगी बचत

    Citroen के सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, Citroen eC3 पांच साल में करीबन 15,20,453 रुपये की बचत कर सकती है। अगर आप रोजाना 150 किमी कार चलाते हैं और पेट्रोल की कीमत (दिल्ली में) 96.72 (लगभग 97 रुपये) है तो इसके हिसाब से एक पेट्रोल कार की तुलना में Citroen eC3 करीब 15 लाख रुपये की बचत करेगी। हालांकि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल की कीमत और डेली ड्राइविंग के आधार पर यह बचत ऊपर नीचे हो सकती है।
  • मोटर और पावर
    4/10

    मोटर और पावर

    Citroen eC3 में पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 57PS की पावर और 143NM का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। भारतीय बाजार में आने के बाद इस ईवी का मुताबला Tata Tiago EV से हो सकता है, क्योंकि करीब 8.69 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 315 किमी की रेंज का दावा करती है।
  • बैटरी सिस्टम
    5/10

    बैटरी सिस्टम

    इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम आय बैटरी दी गई है। कंपनी इसके साथ 2.3kw का चार्जर प्रदान करती है। इसमें नेचुरल एयर कूल्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • रेंज और चार्जिंग समय
    6/10

    रेंज और चार्जिंग समय

    इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को किसी भी 15amp प्लग पॉइंग द्वारा 10 से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 10 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं DC फास्ट चार्जर द्वारा 10 से 80 प्रतिशत सिर्फ 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। सबसे खास और जरूरी बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार MIDC साइकल के मुताबिक, एक बार चार्ज होकर 320 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।
  • सेफ्टी फीचर्स
    7/10

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डोर मैनुअल चाइल्ड लॉक, रीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और को-ड्राइवर), हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और स्पीड सेंसटिव ऑटो डोर लॉक दिया गया है।
  • डाइमेंशन
    8/10

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3981mm, चौड़ाई 1733mm, ऊंचाई 1604mm, व्हील बेस 2540mm, बूट स्पेस 315 लीटर और वजन 1716 किलो है।
  • स्पीड और एक्सेलरेशन
    9/10

    स्पीड और एक्सेलरेशन

    टॉप स्पीड की बात की जाए तो Citroen की यह इलेक्ट्रिक कार 107 किमी की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं सिर्फ महज 6.8 सेकेंड में 0 से 60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
  • सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
    10/10

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    इस कार के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट और क्वाइल स्प्रिंग के साथ रियर ट्विट बीम सस्पेंशन दिया गया है। इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »