• होम
  • फ़ोटो
  • 8,690 रुपये में मिल रहा 33 हजार वाला ASUS का धांसू लैपटॉप, Flipkart के इस ऑफर से होगा कमाल

8,690 रुपये में मिल रहा 33 हजार वाला ASUS का धांसू लैपटॉप, Flipkart के इस ऑफर से होगा कमाल

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 8,690 रुपये में मिल रहा 33 हजार वाला ASUS का धांसू लैपटॉप, Flipkart के इस ऑफर से होगा कमाल
    1/6

    8,690 रुपये में मिल रहा 33 हजार वाला ASUS का धांसू लैपटॉप, Flipkart के इस ऑफर से होगा कमाल

    अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core लेकर आए हैं। फ्लिपकार्ट पर यह लैपटॉप भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core के स्पेसिफिकेशंस से लेकर डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।
  • ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core की कीमत
    2/6

    ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core की कीमत

    ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core की कीमत 33,028 रुपये है, लेकिन 36 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 20,990 रुपये में मिल रहा है।
  • बैंक ऑफर और ईएमआई
    3/6

    बैंक ऑफर और ईएमआई

    बैंक ऑफर की बात की जाए तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। यह लैपटॉप 6,997 रुपये प्रति माह नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है।
  • एक्सचेंज ऑफर
    4/6

    एक्सचेंज ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर में पुराना डिवाइस एक्सचेंज में देने पर 12,300 रुपये तक बचत हो सकती है। एक्सचेंज का पूरा लाभ मिलने पर लैपटॉप की प्रभावी कीमत 8,690 रुपये तक हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ पूरे तरीके से एक्सेचंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
  • डिस्प्ले और स्टोरेज
    5/6

    डिस्प्ले और स्टोरेज

    ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core में 11.6 इंच की HD LED Backlit Anti Glare डिस्प्ले दी गई है। इसमें 250 निट्स तक ब्राइटनेस, 45% NTSC कलर गेमुट और 73% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इस लैपटॉप में 4 GB/64 GB EMMC स्टोरेज दी गई है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
    6/6

    ऑपरेटिंग सिस्टम

    ASUS EeeBook 12 Celeron Dual Core एक स्टाइलिश और पोर्टेबल थिन-लाइट लैपटॉप है। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »