• होम
  • फ़ोटो
  • 44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका
    1/5

    44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

    Compaq 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV: यह टीवी 43,999 रुपये के बजाय 45 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में मिल रहा है। Federal Bank डेबिट क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट (अधिकतम 3000 रुपये) डिस्काउंट मिल सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड से 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। वहीं पीएनबी क्रेडिट कार्ड से 1250 रुपये तक लाभ हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर से 11,000 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। एक्सेचंज ऑफर लगाने पर प्रभावी कीमत 12,999 रुपये होती है। इसके बाद बैंक ऑफर से 1299 छूट मिलने के बाद कीमत 11,700 रुपये तक हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाली टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
  • 44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका
    2/5

    44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

    KODAK 7XPro 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV: KODAK 7XPro 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को 42,999 रुपये के बजाय 41 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में मिल रहा है। Federal Bank डेबिट क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट (अधिकतम 3000 रुपये) डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं पीएनबी क्रेडिट कार्ड से 1250 रुपये तक लाभ हो सकता है। Flipkart Axis Bank कार्ड से 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर से 11,000 रुपये तक कीमत कम हो सकती है।
  • 44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका
    3/5

    44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

    LEEMA 127 cm (50 inch) Full HD LED Smart TV: ऑफर की बात की जाए तो LEEMA 127 cm (50 inch) Full HD LED Smart TV को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 45,999 रुपये है। इस दौरान 45% छूट मिल रही है। Federal Bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत (अधिकतम 3000 रुपये) छूट मिल सकती है। PNB क्रेडिट कार्ड से 1250 रुपये बचा सकते हैं। Flipkart Axis बैंक कार्ड से 10 प्रतिशत लाभ हो सकता है।
  • 44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका
    4/5

    44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

    Thomson 9R PRO 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV: यह स्मार्ट टीवी 6000 रुपये छूट के बाद 24,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि एमआरपी 42,999 रुपये है। बैंक ऑफर में 10 प्रतिशत यानी कि 3 हजार लाभ मिल सकता है। PNB क्रेडिट कार्ड से 10% (1250 तक) लाभ मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर 11,000 रुपये तक कीमत कम कर सकता है।
  • 44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका
    5/5

    44 हजार वाला 50 इंच LED TV सिर्फ 11700 में खरीदने का मौका, Flipkart पर इस ऑफर से मौका

    Dyanora 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android Based TV: Flipkart में Dyanora 50 इंच स्मार्ट टीवी की MRP 40,999 रुपये है, लेकि 36% छूट के बाद 25,999 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में Flipkart Axis Bank से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। बाकि अन्य बैंक ऑफर भी ऊपर दिए गए टीवी के मुताबिक ही हैं। हालांकि इस पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »