• होम
  • फ़ोटो
  • 6,999 रुपये में 24 इंच डिस्प्ले वाला Blaupunkt 3 इन 1 Smart TV लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

6,999 रुपये में 24 इंच डिस्प्ले वाला Blaupunkt 3 इन 1 Smart TV लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 6,999 रुपये में 24 इंच डिस्प्ले वाला Blaupunkt 3 इन 1 Smart TV लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
    1/5

    6,999 रुपये में 24 इंच डिस्प्ले वाला Blaupunkt 3 इन 1 Smart TV लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

    Blaupunkt ने भारतीय बाजार में 24 इंच का नया स्मार्ट प्रीमियम TV लॉन्च कर दिया है। जी हां ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीद कर 3-इन-1 का आनंद ले सकते हैं। यहां हम आपको Blaupunkt TV 24 इंच 3-इन-1 टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
  • Blaupunkt 24 इंच टीवी की कीमत
    2/5

    Blaupunkt 24 इंच टीवी की कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt TV 24 इंच 3-इन-1 टीवी की कीमत 6,999 रुपये है। यह कीमत ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 12 फरवरी तक चलने वाले स्पेशल डिस्काउंट के तहत है। उपलब्धता की बात करें तो 24 इंच का यह स्मार्ट टीवी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
  • 3 इन 1 एक्सपीरियंस
    3/5

    3 इन 1 एक्सपीरियंस

    इस स्मार्ट टीवी में 3 इन 1 एक्सपीरियंस मिलता है, जिसमें यूजर काम कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं और बिंग-वॉच कर सकते हैं। इसे मॉनिटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट फीचर्स के साथ टीवी का मजा लिया जा सकता है। यह स्मार्ट प्रीमियम टीवी बेहतर साउंड सिस्टम और बेस्ट-इन-क्लास कंटेंट प्रदान करता है।
  • डिस्प्ले और साउंड
    4/5

    डिस्प्ले और साउंड

    इस टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले, दो बॉटम फायरिंग इंस्टॉल्ड स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट और सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी है। यह मॉडल Airslim डिजाइन के साथ आता है। यह 24 इंच स्मार्ट टीवी 300 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है।
  • फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
    5/5

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    स्टोरेज की बात की जाए तो इस टीवी में 512 MB RAM और 4 GB ROM मिलती है। इस टीवी में डिजिटल नॉयज फिल्टर और A+ पैनल मिलता है। यह टीवी पीसी, मोबाइल और लैपटॉप जैसे डिवाइस का सपोर्ट करता है। इस टीवी के रिमोट पर डेडिकेटेड शॉर्टकट कीज जैसे कि यूट्यूब, प्राइम वीडियो, Zee5, वूट और Sony LIV आदि मिलती हैं, जिससे कई ऐप और गेम्स एक्सेस कर सकते हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »