Bigg Boss 16 के विजेता रहे MC Stan, शिव ठाकरे दूसरे और तीसरे नंबर पर रही प्रियंका चाहर चौधरी
Bigg Boss 16 को उसका विनर मिल गया है। MC Stan बिग बॉस 16 के विजेता बन गए हैं। MC Stan एक जाने माने रैपर हैं। MC Stan को शुरुआत से ही उनके फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा था। वह कई बार एलिमिनेशन राउंड में आए, लेकिन उनके फैंस ने हर बार उन्हें बचा लिया। आखिरकार MC Stan ने Bigg Boss 16 का खिताब अपने नाम कर लिया।
2/5
सबसे पहले आउट हुए शालीन भनोट
Bigg Boss 16 के टॉप पांच फाइनल की लिस्ट में शालीन भनोट सबसे पहले बाहर हुए। शालीन भनोट पांचवे नंबर पर आकर शो से बाहर हुए। हालांकि इससे पहले एकता कपूर ने शालीन भनोट को अपने अगला शो बेकाबू (Bekaaboo) में मेन लीड रोल ऑफर किया।
3/5
चौथे नंबर पर रहीं अर्चना गौतम
Bigg Boss 16 के टॉप पांच फाइनलिस्ट में शामिल शालीन भनोट के आउट होने के बाद नंबर आया अर्चना गौतम का। वह चौथे नंबर पर शो से बाहर हुई, यानी उन्हें चौथी पोजीशन मिली। उनके घर से बेघर होने के बाद बिग बॉस-16 को मिल गए उसके टॉप-3 प्रतियोगी। ये थे- शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन।
4/5
ट्रॉफी की दावेदार प्रियंका तीसरे नंबर पर
Bigg Boss 16 में प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे नंबर पर रही। शालीन भनोट और अर्चना गौतम के निकलने के बाद तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी इस शो से बाहर हुईं। टॉप-2 में शिव ठाकरे और एमसी स्टेन पहुंचे। प्रियंका को शो में ट्रॉफी के काफी करीब माना जा रहा था। उनके फैंस यकीन मानकर चल रहे थे कि प्रियंका ही बिग बॉस 16 की विजेता होंगी।
5/5
दूसरे नंबर पर रहे शिव ठाकरे
बिग बॉस मराठी जीतने वाले शिव ठाकरे बिग बॉस सीजन 16 के फर्स्ट रनर अप बने। सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे को काफी सपोर्ट मिल रहा था, हालांकि वह शो में दूसरे नंबर पर रहे। एमसी स्टेन ने खिताब पर कब्जा जमाया। शिव ठाकरे को अपने दोस्तों के लिए हमेशा खड़ा रहने के लिए जाना जाता है। उनका यही बिहेवियर लोगों को पसंद आया और उन्होंने शो में इतना लंबा सफर तय किया। तस्वीरें: कलर्स टीवी के सोशल मीडिया से प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया से।
Comments
Bigg Boss 16 के विजेता रहे MC Stan, शिव ठाकरे दूसरे और तीसरे नंबर पर रही प्रियंका चाहर चौधरी