Bholaa का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार, क्या सलमान खान की फिल्म को दे पाएगी टक्कर?
Bholaa Worldwide Collection : अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला (Bholaa) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि जितना अनुमान इंडस्ट्री लगा रही थी, फिल्म उतना दम बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई। रिलीज के करीब 15 दिनों बाद भोला का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच पाया है, वह भी वर्ल्डवाइड। भारत में यह फिल्म कितना कमा पाई है, आइए जानते हैं।
2/5
भोला की कमाई वर्ल्डवाइड
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भोला का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 106.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। दिलचस्प यह है कि भोला का बजट ही 100 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। इस हिसाब तो अजय देवगन की फिल्म अपनी लागत से थोड़ा ही ज्यादा बटोर पाई है। बड़े पर्दे पर जल्द सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने वाली है। ऐसे में भोला की राह बिलकुल भी आसान नहीं दिखाई देती है।
3/5
तमिल फिल्म ‘कैथी' का रीमेक है भोला
‘भोला' साल 2019 में आई तमिल फिल्म 'कैथी' का ऑफिशियल रीमेक है। ट्रेलर देखकर ही पता लग गया था कि फिल्म को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर सेट किया गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक यूजर ने भोला को पठान (Pathaan) से भी बेहतर बता दिया था। अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा था कि फिल्म का निर्देशन, विजुअल्स और सिनेमैटोग्राफी देखी जाए तो भोला फिल्म पठान से कहीं ज्यादा बेहतर है। हालांकि कमाई के मामले में यह पठान से बहुत पीछे साबित हुई है।
4/5
भारत में कितने कमाए ‘भोला' ने
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भोला का भारत में कलेक्शन 78.49 करोड़ रुपये पर पहुंच पाया है। भारत में इस फिल्म ने पहले सप्ताह 59.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे सप्ताह कलेक्शन 18.51 करोड़ रुपये पर सिमट गया। यह लगभग 70 फीसदी की गिरावट है। इससे पता चलता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह कम हो गया है। इस पूरे हफ्ते वीकडेज में फिल्म किसी भी दिन 2 करोड़ रुपये नहीं बटोर पाई।
5/5
चर्चित कलाकार हैं फिल्म में
भोला में कई नामचीन कलाकार हैं। दीपक डोबरियाल, शरद केलकर, गजराज राव और संजय मिश्रा भी फिल्म में दिखाई दिए हैं। फिल्म को 3D के साथ-साथ IMAX में रिलीज किया गया है। फिल्म रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया में लोग फिल्म के बारे में काफी बात कर रहे थे। फैंस को फिल्म में अजय देवगन का लुक काफी पसंद आ रहा था। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। तस्वीरें, @ajaydevgn से।
Comments
Bholaa का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार, क्या सलमान खान की फिल्म को दे पाएगी टक्कर?