Bheed Collection Day 5 : ‘भीड़' के सामने बॉक्स ऑफिस खाली! 5 दिनों महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म, जानें
Bheed Box Office Collection Day 5 : जाने-माने निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ (Bheed) बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर चर्चाएं तो बहुत हुईं, लेकिन कलेक्शन के मामले में भीड़ को दर्शकों की भीड़ नसीब नहीं हो रही है। यह फिल्म आधारित है कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन पर। पंकज कपूर, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर समेत कई बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है। आंकड़े बता रहे हैं कि भीड़ को देखने ना के बराबर लोग पहुंच रहे हैं। रिलीज के 5 दिनों में यह फिल्म भारत में बमुश्किल 2 करोड़ रुपये कमा पाई है।
2/5
शुक्रवार से सोमवार तक कितने कमाए भीड़ ने
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन भी भीड़ के लिए सिनमाघरों से भीड़ गायब दिखी। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार को फिल्म ने 65 लाख रुपये का कारोबार किया। रविवार को फिल्म ने करीब 60 लाख रुपये का करोबार किया, जबकि सोमवार का कलेक्शन 16 लाख रुपये पर सिमट गया। यह रफ डेटा है और गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता।
3/5
मंगलवार को कितने कमा सकती है भीड़
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को फिल्म भीड़ का कलेक्शन 16 लाख रुपये के आसपास रह सकता है। यह शुरुआती अनुमान है। 5 दिन के आंकड़ों को जोड़ा जाए, तो भीड़ का ओवरऑल कलेक्शन 2.07 करोड़ रुपये पहुंच रहा है। फिल्म के पास वीकेंड में कमाई करने का मौका था, लेकिन दर्शक ही नहीं पहुंचे। अब इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) रिलीज हो रही है। इसके बाद तो भीड़ लगभग बॉक्स ऑफिस से सिमट सकती है।
4/5
‘भीड़' की कहानी क्या है
कोरोना महामारी के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन पर आधारित है फिल्म भीड़ की कहानी। बलराम (पंकज कपूर) एक चौकीदार है, जो अपने परिवार को गांव पहुंचाना चाह रहा है। दीया मिर्जा को हाई सोसायटी लड़की के किरदार में दिखाया गया है जो अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए सड़क पर निकली है। पुलिस वालों की टीम है जो प्रवासियों के पलायन और सिस्टम के प्रेशर के बीच पिस रही है। सूर्य कुमार सिंह (राजकुमार राव) भीड़ भरे चेक पोस्ट के इंचार्ज बने हैं। मेडिकल स्टूडेंट रेणु शर्मा (भूमि पेडनेकर) और सूर्य कुमार की प्रेम कहानी में जाति का एंगल भी सामने आता है। इस तरह से भीड़ कई छोटी कहानियों को एक डोर में बांधकर चलती है। सभी किरदार अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष करते हैं।
5/5
ये कलाकार हैं फिल्म भीड़ में
फिल्म भीड़ के प्रमुख चेहरे हैं अभिनेता पंकज कपूर, राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर व दीया मिर्जा। हालांकि कई और नामी सितारे फिल्म में हैं। मसलन- आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना आदि। फिल्म के निर्देशक हैं- अनुभव सिन्हा। कहानी लिखी है अनुभव सिन्हा ने साथ में सौम्या तिवारी और सोनाली जैन ने। फिल्म को प्रोड्यूस भी अनुभव सिन्हा ने ही किया है। अनुभव ने बॉलीवुड में गंभीर फिल्मों से पहचान बनाई है। ऐसी फिल्में, जो किसी विषय को रेखांकित करती हैं। तस्वीरें, @deespeak, @ranaashutosh10
Comments
Bheed Collection Day 5 : ‘भीड़' के सामने बॉक्स ऑफिस खाली! 5 दिनों महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म, जानें