• होम
  • फ़ोटो
  • Auto Expo 2023 : Maruti Suzuki ने दिखाई 550km रेंज वाली EVX इलेक्ट्रिक SUV, देखें फोटो

Auto Expo 2023 : Maruti Suzuki ने दिखाई 550km रेंज वाली EVX इलेक्ट्रिक SUV, देखें फोटो

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Auto Expo 2023 : Maruti Suzuki ने दिखाई 550km रेंज वाली EVX इलेक्ट्रिक SUV, देखें फोटो
    1/5

    Auto Expo 2023 : Maruti Suzuki ने दिखाई 550km रेंज वाली EVX इलेक्ट्रिक SUV, देखें फोटो

    भारत में गाड़‍ियों के सबसे बड़े मेले ऑटो एक्‍स्‍पो 2023 (Auto Expo 2023) की शुरुआत हो गई है। गैजेट्स 360 हिंदी की टीम ऑटो एक्‍स्‍पो 2023 को कवर करने पहुंची है। ऑटो एक्‍स्‍पो में मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स (EVX) नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है, जोकि एक कॉन्‍सेप्‍ट वीकल है। जानकारी के अनुसार, यह एक डेडिकेटेड ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी प्लेटफॉर्म पर बेस्‍ड है। मारुति ने दावा किया है कि उसकी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्‍यादा है।
  • 60kWh की बैटरी है पैक
    2/5

    60kWh की बैटरी है पैक

    रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक एसयूवी 4300mm लंबी, 1800mm चौड़ी और 1600mm लंबी है। मारुति सुजुकी ने इसमें 60kWh की बैटरी पैक की है। कंपनी ने इसे सेफ बैटरी टेक्‍नॉलजी कहा है। दावा है कि यह एसयूवी 550 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करती है।
  • ग्रीन हाउस गैसों को कम करना चाहती है कंपनी
    3/5

    ग्रीन हाउस गैसों को कम करना चाहती है कंपनी

    सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि तोशीहिरो सुजुकी का कहना है कि हम अपने बिजनेस से ग्रीन हाउस गैसों को कम करने पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद CO2 को कम करना है। कंपनी का कहना है कि वह भारत में बैटरियों के प्रोडक्‍शन के लिए भी बड़ा निवेश करेगी।
  • 16 वीकल्‍स की सीरीज पेश
    4/5

    16 वीकल्‍स की सीरीज पेश

    जानकारी के अनुसार ऑटो एक्‍स्‍पो में मारुति सुजुकी ने अपने करीब 16 वीकल्‍स की सीरीज पेश की है। इनमें ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, सियाज, एर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट आदि शामिल हैं। कंपनी ने जो थीम ऑटो एक्‍स्‍पो में रखी है, वह ग्रीन मोबिलिटी से प्रभावित दिखाई पड़ती है।
  • ये गाड़‍ियां भी दिखा रहीं दम
    5/5

    ये गाड़‍ियां भी दिखा रहीं दम

    कंपनी ने कुछ और गाड़‍ियां भी ऑटो एक्‍स्‍पो में शोकेस की हैं। इनमें वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप, ब्रेजा एस-सीएनजी और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड शामिल हैं। ये गाड़‍ियां ऐसे ईंधनों पर चल सकती हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »