• होम
  • फ़ोटो
  • 2046 में वैलेंटाइन डे के दिन पृथ्‍वी पर बड़ा ‘संकट', Nasa हुई अलर्ट, जानें पूरा मामला

2046 में वैलेंटाइन डे के दिन पृथ्‍वी पर बड़ा ‘संकट', Nasa हुई अलर्ट, जानें पूरा मामला

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 2046 में वैलेंटाइन डे के दिन पृथ्‍वी पर बड़ा ‘संकट', Nasa हुई अलर्ट, जानें पूरा मामला
    1/5

    2046 में वैलेंटाइन डे के दिन पृथ्‍वी पर बड़ा ‘संकट', Nasa हुई अलर्ट, जानें पूरा मामला

    यह खबर पृथ्‍वी (Earth) के लिए बिलकुल भी अच्‍छी नहीं है! वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एस्‍टरॉयड (Asteroid) का पता लगाया है, जो हमारी धरती के लिए बेहद खतरनाक है। महज दो हफ्ते पहले खोजे गए इस एस्‍टरॉयड के बारे में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। कहा है कि साल 2046 में यह एस्‍टरॉयड धरती से टकरा सकता है, वह भी वैलेंटाइन डे के दिन। कितना खतरनाक है यह एस्‍टरॉयड? क्‍या वाकई में 23 साल बाद खत्‍म हो सकती है दुनिया? आइए समझते हैं।
  • टेंशन देने वाले एस्‍टरॉयड की डिटेल
    2/5

    टेंशन देने वाले एस्‍टरॉयड की डिटेल

    यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, इस चट्टानी आफत का नाम है- एस्‍टरॉयड 2023 DW। इसे पहली बार 26 फरवरी को खोजा गया। इस एस्‍टरॉयड को अंतरिक्ष एजेंसी ने रिस्‍क लिस्‍ट में शामिल किया है। अब तक के अनुमान के आधार पर रिस्‍क लिस्‍ट में यह एस्‍टरॉयड नंबर-1 की पोज‍ि‍शन पर है। इस एस्‍टरॉयड का आकार ओलंपिक के एक स्‍वीमिंग पूल के बराबर हो सकता है।
  • तो क्‍या खत्‍म हो जाएगी दुनिया?
    3/5

    तो क्‍या खत्‍म हो जाएगी दुनिया?

    जब भी कोई एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के लिए खतरा बनता है, तो पहला सवाल जेहन में आता है कि क्‍या दुनिया खत्‍म हो जाएगी? नासा के मुताबिक, यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से टकरा सकता है, लेकिन उसकी संभावना 607 में से 1 बार होगी। नासा के मुताबिक, यह ऑब्‍जेक्‍ट पृथ्‍वी के लिए बहुत चिंता की बात नहीं है। हां! अलर्ट रहने की जरूरत है औेर वैज्ञानिकों को इसकी मॉनिटरिंग करनी होगी। खास यह भी अगले दो दशकों तक यह पृथ्‍वी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। सिर्फ इतना अनुमान है कि एस्‍टरॉयड 2023 DW साल 2046 में वेलेंटाइन डे पर पृथ्‍वी को प्रभावित कर सकता है।
  • DART मिशन बचाएगा पृथ्‍वी को?
    4/5

    DART मिशन बचाएगा पृथ्‍वी को?

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने पिछले साल DART मिशन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया था। इसके तहत एक स्‍पेसक्राफ्ट और एस्‍टरॉयड के बीच टक्‍कर कराई गई थी, ताकि एस्‍टरॉयड की कक्षा को बदला जा सकेगा। नासा इस मिशन में कामयाब रही थी। भविष्‍य में अगर कोई एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के लिए खतरा बनता है, तो DART जैसे मिशन हमारी रक्षा के लिए भेजे जा सकते हैं। हो सकता है कि वैज्ञानिक एस्‍टरॉयड 2023 DW के मामले में भी ऐसी ही योजना पर काम करें।
  • होती रहेगी एस्‍टरॉयड की मॉनिटरिंग
    5/5

    होती रहेगी एस्‍टरॉयड की मॉनिटरिंग

    जानकारी के अनुसार, एस्‍टरॉयड 2023 DW की मॉनिटरिंग लंबे समय तक की जाती रहेगी। और डेटा मिलने के बाद साइंटिस्‍ट अपनी भविष्‍यवाणियों को भी अपडेट करेंगे। अभी तक का अनुमान कहता है कि यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी पर टकराएगा, इसकी संभावना बहुत मामूली है। अगर यह पृथ्‍वी से टकराता है तो हिंद महासागर से लेकर यू.एस. ईस्‍ट कोस्‍ट तक कहीं गिर सकता है। हालांकि समय के साथ यह आकलन बदलने की उम्‍मीद है। तस्‍वीरें, Nasa, ESA व अन्‍य से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »