Adipurush Collection Day 2 : 150 करोड़ महज 2 दिनों में कमाकर छाई आदिपुरुष! इस भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह साल 2023 की अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो रही है। हालांकि सोशल मीडिया में फिल्म को उतनी सराहना नहीं मिली है। कहानी दिखाने के तरीके, डायलॉग्स से लेकर कॉस्ट्यूम्स पर लोग मेकर्स की खिंचाई कर रहे हैं। इन सबके बावजूद आदिपुरुष को देखने के लिए भीड़ जुट रही है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने महज 2 दिनों में भारत में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
2/6
फिल्म का दूसरे दिन का क्लेशन क्या है?
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन भारत में 64.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह रिलीज डे के मुकाबले कम है। गैजेट्स 360 कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने हिंदी भाषा में 36 करोड़, जबकि तेलेगु में 26.65 करोड़ रुपये का कारोबार दूसरे दिन किया।
3/6
पहले दिन कितने कमाए थे आदिपुरुष ने?
Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने अपनी रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह शाहरुख खान की फिल्म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्यादा है। फिल्म ने ना सिर्फ हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
4/6
सबसे ज्यादा कमाई किस भाषा में
Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने भारत में 73.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन उससे भी ज्यादा कलेक्शन तेलेगु वर्जन से आया है, जहां इसने 74.65 करोड़ रुपये कमाए हैं। बाकी भाषाओं में आदिपुरुष कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। मलयालम, और कन्नड़ वर्जनों की कमाई एक करोड़ रुपये भी नहीं हुई है। तमिल वर्जन ने जरूर डेढ़ करोड़ रुपये कमाए हैं।
5/6
तेलेगु भाषा के कलेक्शन में आई गिरावट
फिल्म ने तेलेगु भाषा में सबसे ज्यादा कारोबार किया है, लेकिन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन तेलेगु वर्जन की कमाई में गिरावट आई है। Sacnilk के आंकड़ों पर भरोसा किया जाए, तो तेलेगु वर्जन ने शुक्रवार को 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो शनिवार को 26.65 करोड़ रुपये पर आ गया।
6/6
भगवान राम की भूमिका में हैं प्रभास
आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्ड है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है। कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता का रोल प्ले किया है। लक्ष्मण का किरदार निभाया है अभिनेता सनी सिंह ने और रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं। @omraut से।
Comments
Adipurush Collection Day 2 : 150 करोड़ महज 2 दिनों में कमाकर छाई आदिपुरुष! इस भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन