Adipurush Collection Day 1 : 86 करोड़ कमाकर प्रभास की फिल्म ने पहले ही दिन शाहरुख की पठान को छोड़ा पीछे!
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ गया है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में जमकर कमाई की है। आंकड़े बता रहे हैं कि आदिपुरुष साल 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बन गई है। फिल्म ने हिंदी भाषा में तो अच्छा कारोबार किया ही है, उससे भी ज्यादा कमाई दूसरी भाषा में की है। आदिपुरुष की पहले दिन की कमाई के क्या हैं आंकड़े, आइए जानते हैं।
2/7
पहले दिन आदिपुरुष ने इतने कमाए
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने अपनी रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह शाहरुख खान की फिल्म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्यादा है। गैजेट्स 360 कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने ना सिर्फ हिंदी भाषा में, बल्कि तेलेगु में भी जमकर कारोबार किया है।
3/7
इस भाषा में की सबसे ज्यादा कमाई
Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलेगु वर्जन से आया है, जहां इसने 48 करोड़ रुपये कमाए हैं। बाकी भाषाओं में आदिपुरुष कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। मलयालम, तमिल और कन्नड़ वर्जनों की कमाई एक करोड़ रुपये भी नहीं हुई है।
4/7
तेलेगु में कलेक्शन पर आश्वस्त थी इंडस्ट्री
ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म इंडस्ट्री पहले ही यह अनुमान लगा रहे थे कि आदिपुरुष की सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के तेलेगु वर्जन से होगी। आंध्र और तेलंगाना में फिल्म के शो सुबह 4 बजे से दिखाए जा रहे हैं। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को 3D में देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
5/7
हनुमान जी के लिए रिजर्व की गईं सीटें हो रहीं वायरल
रिलीज से पहले मेकर्स ने फैसला किया था कि आदिपुरुष जिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहां एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी जाएगी। आज जब फिल्म रिलीज हुई तो सोशल मीडिया में ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए खाली सीट देखी जा सकती है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक थिएटर में बंदर दिखाई दे रहा है।
6/7
भगवान राम की भूमिका में हैं प्रभास
आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्ड है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है। कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता का रोल प्ले किया है। लक्ष्मण का किरदार निभाया है अभिनेता सनी सिंह ने और रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं।
7/7
एडवांस बुकिंग से खूब कमाए आदिपुरुष ने!
फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी जमकर कमाई की। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया कि आदिपुरुष ने देश की 3 नेशनल चेन्स में 3.50 लाख से ज्यादा टिकट्स बेचे हैं। टिकटों की बिक्री के आंकड़े इस वीकेंड के लिए हैं। एडवांस टिकटों की बिक्री सबसे अधिक फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए हुई है। तेलेगु वर्जन के लिए भी काफी टिकटें बुक कराई गई हैं। तस्वीरें @omraut से।
Comments
Adipurush Collection Day 1 : 86 करोड़ कमाकर प्रभास की फिल्म ने पहले ही दिन शाहरुख की पठान को छोड़ा पीछे!