• होम
  • फ़ोटो
  • Adipurush के मेकर्स का बड़ा दांव, 2 दिन 150 रुपये में बिकेंगे 3D के टिकट

Adipurush के मेकर्स का बड़ा दांव, 2 दिन 150 रुपये में बिकेंगे 3D के टिकट

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Adipurush के मेकर्स का बड़ा दांव, 2 दिन 150 रुपये में बिकेंगे 3D के टिकट
    1/9

    Adipurush के मेकर्स का बड़ा दांव, 2 दिन 150 रुपये में बिकेंगे 3D के टिकट

    रिलीज के पहले ही हफ्ते में अभिनेता प्रभास की फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) का जो हाल दर्शकों ने किया है, उसने मेकर्स के माथे पर बल ला दिया है। अब फ‍िल्‍म के टिकटों की कीमत में कटौती की गई है। आदिपुरुष को 3D में सिनेमाघरों में कम पैसे देकर देखा जा सकता है। यह एक स्‍पेशल ऑफर है, जो सिर्फ आज और कल के लिए वैलिड है। फ‍िल्‍म को इसका कितना फायदा होता है, यह तो कल सुबह कलेक्‍शन के आंकड़े आने पर पता चलेगा। आइए इस ऑफर और फ‍िल्‍म की बॉक्‍स ऑफ‍िस परफॉर्मेंस के बारे में जान लेते हैं।
  • आदिपुरुष के टिकट हुए सस्‍ते
    2/9

    आदिपुरुष के टिकट हुए सस्‍ते

    आदिपुरुष के मेकर्स ने फ‍िल्‍म के 3D शोज के टिकटों की कीमत में कमी का ऐलान किया है। टी-सीरीज ने एक ट्वीट में बताया है कि प्रभास की फ‍िल्‍म को आज यानी गुरुवार और कल शुक्रवार को सिर्फ 150 रुपये में 3D में देखा जा सकता है। आदिपुरुष के सस्‍ते टिकट पीवीआर, सिनेपॉलिस, आइनॉक्‍स समेत तमाम सिनेमाघरों में उपलब्‍ध हैं। हालांकि दर्शकों को 3D ग्‍लास के लिए अलग से चार्ज देना होगा।
  • इन राज्‍यों के लिए नहीं है ऑफर
    3/9

    इन राज्‍यों के लिए नहीं है ऑफर

    खास बात है कि इस ऑफर को पूरे देश के दर्शकों के लिए नहीं लाया गया है। जानकारी के अनुसार, आदिपुरुषा के 150 रुपये के टिकट आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में वैलिड नहीं हैं। यानी हिंदी को छोड़कर अन्‍य भाषाओं के दर्शकों को यह फ‍िल्‍म ज्‍यादा पैसे देकर ही देखनी होगी।
  • दर्शकों ने नकार दी है आदिपुरुष!
    4/9

    दर्शकों ने नकार दी है आदिपुरुष!

    आदिपुरुष में रामकथा का जिस तरह से वर्णन किया गया है, उससे दर्शक नाराज द‍िख रहे हैं। इसका असर फ‍िल्‍म की कमाई पर हुआ है। बुधवार को फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन सिंगल डिजिट में लुढ़क गया। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि बुधवार को आदिपुरुष ने भारत में सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • रामकथा का वर्णन नहीं आया पसंद!
    5/9

    रामकथा का वर्णन नहीं आया पसंद!

    इस फ‍िल्‍म में रामकथा का जो वर्णन किया गया है, वह दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा। तू-तूड़ाक वाली शब्‍दावली की सबसे ज्‍यादा आलोचना हुई है। प्रभास, कृति और सैफ अली खान के किरदारों को जो कपड़े पहनाए गए हैं, उनकी भी खूब आलोचना हुई है। इंडस्‍ट्री के नामी लोगों ने फ‍िल्‍म को नकार दिया है।
  • पहले हफ्ते में ही लुढ़क गई प्रभास की फ‍िल्‍म
    6/9

    पहले हफ्ते में ही लुढ़क गई प्रभास की फ‍िल्‍म

    आदिपुरुष के कलेक्‍शन में गिरावट का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया था। उस दिन फ‍िल्‍म ने भारत में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मंगलवार को आदिपुरुष भारत में सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। फ‍िल्‍म के तेलेगु और हिंदी दोनों ही वर्जनों के दर्शक इसे देखने नहीं पहुंच रहे। यही वजह है कि मेकर्स ने खासतौर पर हिंदी पट्टी के लिए सस्‍ते टिकट का दांव चला है।
  • इस वीक नहीं चली, तो फ‍िर उम्‍मीद नहीं!
    7/9

    इस वीक नहीं चली, तो फ‍िर उम्‍मीद नहीं!

    आदिपुरुष को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक कि आलोचना का सामना करना पड़ा है। फ‍िल्‍म में जिस तरह से रामकथा को दिखाया गया है, लोग उससे खुश नहीं है। तमाम हिंदू संगठन भी फ‍िल्‍म का विरोध कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस फ‍िल्‍म को बैन करने की मांग भी हो रही है। इन तमाम वजहों ने सिनेमाघरों को खाली कर दिया है। अगर आदिपुरुष इस वीक अच्‍छा कलेक्‍शन नहीं कर पाई, तो आगे भी उम्‍मीद नहीं होगी।
  • शुक्रवार को किया था सबसे ज्‍यादा कारोबार!
    8/9

    शुक्रवार को किया था सबसे ज्‍यादा कारोबार!

    आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने अबतक सबसे ज्‍यादा कमाई रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन की थी। फ‍िल्‍म ने उस दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्‍यादा है। फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
  • आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?
    9/9

    आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?

    गुरुवार को आदिपुरुष के मेकर्स ने बताया कि उनकी फ‍िल्‍म ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 410 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फ‍िल्‍म का बजट इससे दोगुना बताया जाता है। फ‍िल्‍म की जो आलोचना हुई है, उसने दर्शकों के कदम सिनेमाघरों में जाने से ठिठका दिए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसल टिकट की डिटेल शेयर की थी। इससे आदिपुरुष की कमाई पर बड़ा असर हुआ है। तस्‍वीरें, @omraut से।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »