• होम
  • फ़ोटो
  • Top Fastest Missiles : ये हैं दुनिया की सबसे तेज 3 मिसाइलें, टॉप पर रूस

Top Fastest Missiles : ये हैं दुनिया की सबसे तेज 3 मिसाइलें, टॉप पर रूस

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Top Fastest Missiles : ये हैं दुनिया की सबसे तेज 3 मिसाइलें, टॉप पर रूस
    1/5

    Top Fastest Missiles : ये हैं दुनिया की सबसे तेज 3 मिसाइलें, टॉप पर रूस

    दुनिया के तमाम देशों के बीच तनाव है! रूस-यूक्रेन को जंग में उलझे साल भर से ज्‍यादा हो गया है। इस्राइल, गाजा से निपट रहा है। चीन-ताइवान में टेंशन है तो उत्तर कोरिया की धमकी दुनिया को डराती है। इन देशों को ये हिम्‍मत मिलती है उनकी सैन्‍य क्षमता से, जिसमें सुपरसोनिक मिसाइल्‍स अहम रोल अदा करती हैं। ये मिसाइलें अपनी स्‍पीड, रेंज और एक्‍युरेसी के लिए जानी जाती हैं, जिसका मतलब है कि टार्गेट पर लॉन्‍च करते ही ये सुपर स्‍पीड के साथ उसे बर्बाद करने के लिए दौड़ पड़ती हैं। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे फास्‍ट मिसाइलों के बारे में।
  • क्‍यों डेवलप की जाती हैं फास्‍ट मिसाइलें?
    2/5

    क्‍यों डेवलप की जाती हैं फास्‍ट मिसाइलें?

    रिपोर्ट्स के अनुसार, युद्ध के वक्‍त किसी भी देश का मकसद उसे जीतना होता है। सुपरसोनिक मिसाइल का काम बेहद तेज स्‍पीड से दुश्‍मन को टार्गेट करना है। ऐसी मिसाइलों से बचना आमतौर पर मुश्किल हो जाता है क्‍योंकि मिसाइल की तेज स्‍पीड टार्गेट को बचने का कम वक्‍त देती है।
  • 32000km स्‍पीड! नाम है- अवांगार्ड
    3/5

    32000km स्‍पीड! नाम है- अवांगार्ड

    अवांगार्ड (Avangard) को दुनिया की सबसे फास्‍ट मिसाइल कहा जाता है। इसे रूस ने डेवलप किया है। यह हाइपरसोनिक तकनीक पर काम करती है और 32 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड तक पहुंचने में सक्षम है। इतनी स्‍पीड से दौड़ने की वजह से इसे रोकना नामुमकिन समझा जाता है। मिसाइल की रेंज 6 हजार किलोमीटर है। इसमें न्‍यूक्लियर 2MT का भी विकल्‍प है।
  • 30 हजार किलोमीटर स्‍पीड! यह चीनी मिसाइल है
    4/5

    30 हजार किलोमीटर स्‍पीड! यह चीनी मिसाइल है

    दुनिया की हाईस्‍पीड मिसाइलों में चीन भी अव्‍वल है। उसने 30,600 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड से दौड़ने वाली बैलिस्टिक मिसाइल बना ली है। नाम है- डॉन्‍गफेंग-41 (DF-41)। इसे चीन की सबसे फास्‍ट मिसाइल कहा जाता है, जो अंतरमहाद्वीप बैलिस्टिक मिसाइल है और 15 हजार किलोमीटर की रेंज तक दुश्‍मन को टार्गेट कर सकती है। मिसाइल की पेलोड क्षमता 2500 किलो है और यह अपने साथ 10 न्‍यूक्लियर वॉरहेड ले जा सकती है।
  • Trident 2 : पनडुब्‍बी से लॉन्‍च हो सकती है यह मिसाइल
    5/5

    Trident 2 : पनडुब्‍बी से लॉन्‍च हो सकती है यह मिसाइल

    ट्राइडेंट 2 (Trident 2) अमेरिका की नेवी का हिस्‍सा है। यह रूस और चीन की मिसाइलों से अलग है, क्‍योंकि इसे पनपडुब्‍बी से लॉन्‍च किया जा सकता है। बैलिस्टिक मिसाइल क्‍लास की इस मिसाइल को काफी एक्‍युरेट माना जाता है। यह 29 हजार 654 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड से दुश्‍मन तक पहुंच सकती है। इसकी पेलाेड क्षमता 2800 किलो है। 2 हजार से 12 हजार किलोमीटर रेंज में यह टार्गेट को तबाह कर सकती है। साल 1990 से यह सर्विस में है। स्रोत : wikipedia, fairbd, Photos : ssbcrack
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »