• होम
  • फ़ोटो
  • 2018 Box Office Collection : Rs 150 करोड़ कमाकर इस मलयालम फ‍िल्‍म ने रचा इतिहास! जानें कहानी

2018 Box Office Collection : Rs 150 करोड़ कमाकर इस मलयालम फ‍िल्‍म ने रचा इतिहास! जानें कहानी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 2018 Box Office Collection : Rs 150 करोड़ कमाकर इस मलयालम फ‍िल्‍म ने रचा इतिहास! जानें कहानी
    1/5

    2018 Box Office Collection : Rs 150 करोड़ कमाकर इस मलयालम फ‍िल्‍म ने रचा इतिहास! जानें कहानी

    साल 2018 में केरल में भीषण बाढ़ आई थी। इसी विषय पर बनी फ‍िल्‍म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' ने दुनियाभर में कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। टोविनो थॉमस स्टारर इस मलयालम फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड बॉक्‍स ऑफ‍िस कलेक्‍शन दर्ज किया है। सिद्धार्थ श्रीनिवास और रमेश बाला जैसे ट्रेड एक्‍सपर्ट ने इसकी पुष्टि की है। इस मुकाम तक पहुंचने वाली ‘2018' पहली मलयालम फ‍िल्‍म बन गई है। यह कलेक्‍शन अभी और आगे जा सकता है, क्‍योंकि फ‍िल्‍म को हिंदी समेत तमिल और तेलेगु भाषाओं में भी रिलीज कर दिया गया है।
  • सिर्फ 12 करोड़ रुपये है बजट
    2/5

    सिर्फ 12 करोड़ रुपये है बजट

    '2018: एवरीवन इज ए हीरो' 5 मई को रिलीज हुई थी। फ‍िल्‍म का बजट महज 12 करोड़ रुपये है। फ‍िल्‍म ने पहले दिन ही अच्‍छा कलेक्‍शन शुरू कर दिया था। भारत में इस फ‍िल्‍म ने पहले वीक में 24.85 करोड़ रुपये कमाए थे। यह आंकड़े इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के हैं। फ‍िल्‍म का भारत में कलेक्‍शन अबतक 76.10 करोड़ रुपये हो गया है।
  • हिंदी में भी रिलीज हुई फ‍िल्‍म
    3/5

    हिंदी में भी रिलीज हुई फ‍िल्‍म

    '2018' मलयालम भाषा की अबतक की सबसे बड़ी हिट है। ऐसे में फ‍िल्‍म को हिंदी समेत तमिल, तेलेगु में भी रिलीज कर दिया गया है। फ‍िल्‍म को इसी शुक्रवार तमाम भाषाओं में रिलीज किया गया। पहले दिन हिंदी वर्जन ने तो बहुत ज्‍यादा कमाई नहीं की, लेकिन तेलेगु वर्जन ने करीब 85 लाख रुपये का कारोबार किया, जोकि अप्रत्‍याशित है।
  • ‘बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा 2018 ने
    4/5

    ‘बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा 2018 ने

    कहा जा रहा है कि इस फ‍िल्‍म ने कलेक्‍शन के मामले में ‘बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है। ई-टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, 'बाहुबली 2' ने कथित तौर पर केरल में 73 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उसके मुकाबले फ‍िल्‍म '2018' का केरल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह टॉप मलयालम फ‍िल्‍म 'पुलिमुरुगन' का केरल बॉक्‍स ऑफ‍िस रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है।
  • क्‍या है 2018 की कहानी
    5/5

    क्‍या है 2018 की कहानी

    फ‍िल्‍म 2018 की कहानी केरल में उसी साल आई बाढ़ पर आधारित है। इस फ‍िल्‍म में दिखाया गया है कि लोगों ने कैसे बाढ़ की त्रासदी को झेला और मिलकर आपदा से मुकाबला किया। इस फ‍िल्‍म का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोसेफ ने किया है। फ‍िल्‍म में टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। तस्‍वीरें- @ttovino से।
Comments
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.