Mi Notebook Air 12.5-Inch (2019) को एक दिन पहले लॉन्च करने के बाद Xiaomi ने अपने नोटबुक लैपटॉप के दो नए वेरिएंट उतारे हैं। Xiaomi ने वीबो पर Mi Notebook Air 13.3-inch (2019) और Mi Notebook 15.6-inch (2019) वेरिएंट लॉन्च करने की जानकारी दी। दोनों ही लैपटॉप इंटल कोर आई5 सीपीयू और 8 जीबी तक रैम के साथ आते हैं। Mi Notebook 15.6 (2019) को अभी चीन में ही उपलब्ध कराया गया है।
मी नोटबुक एयर 13.3 इंच (2019) मॉडल की कीमत 5,399 चीनी युआन (करीब 55,600 रुपये) है। यह 13.3 इंच डिस्प्ले, आठवें जेनरेशन इंटल कोर आई5 क्वाड-कोर प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स कार्ड, 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। 13.3 इंच वाले मॉडल के कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो शामिल हैं। इस लैपटॉप का वज़न 1.3 किलोग्राम है। Xiaomi का कहना है कि यह कूलिंग के लिए मेटल फैन के साथ आता है। लैपटॉप डॉल्बी सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। Mi Notebook Air 13.3-inch (2019) की बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है।
अब बात मी नोटबुक 15.6 इंच (2019) की। इस मॉडल की कीमत 4,299 चीनी युआन (करीब 44,300 रुपये) है। यह 15.6 इंच का फुल-एचडी 1080 पिक्सल डिस्प्ले, इंटल कोर आई5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स110 जीपीयू, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस लैपटॉप में एमएस ऑफिस पहले से इंस्टॉल है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, मी नोटबुक एयर के 12.5 इंच (2019) वाले मॉडल के इंटेल कोर एम3 और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 38,400 रुपये) है। इंटेल कोर एम3 और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 42,700 रुपये) है। इंटेल कोर आई5 और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 45,900 रुपये) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।