लैपटॉप, PC पर Windows 11 चलाने वालों को आ रही है बड़ी समस्या, फिक्स होने तक अपनाएं ये जुगाड़

Microsoft ने बताया कि अगस्त के बाद जारी Windows 11 अपडेट्स के कारण लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड साइन-इन का आइकॉन दिखाई नहीं दे सकता।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 1 दिसंबर 2025 12:16 IST
ख़ास बातें
  • Windows 11 अपडेट के बाद पासवर्ड आइकॉन गायब दिखने की समस्या
  • इनविजिबल पासवर्ड बटन अब भी काम कर रहा है
  • Microsoft फिक्स पर काम कर रही है, टाइमलाइन नहीं दी

यह समस्या हाल में आए KB5064081 प्रीव्यू और बाद वाले अपडेट्स में दिखाई दे सकती है

Photo Credit: Microsoft

Microsoft ने Windows 11 यूजर्स को आगाह किया है कि अगस्त से जारी कुछ अपडेट इंस्टॉल करने के बाद लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड साइन-इन का आइकॉन नजर नहीं आ सकता। यानी आइकॉन गायब दिखेगा, लेकिन असल में फीचर वहीं मौजूद रहेगा और काम करता रहेगा। कंपनी के मुताबिक यह समस्या हाल में आए KB5064081 प्रीव्यू अपडेट और उसके बाद वाले अपडेट्स में दिखाई दे सकती है, खासकर Windows 11 24H2 और 25H2 वर्जन पर।

Windows 11 आम तौर पर पासवर्ड आइकॉन तभी दिखाता है जब डिवाइस पर कई साइन-इन ऑप्शन, जैसे PIN, फिंगरप्रिंट, सिक्योरिटी की या पासवर्ड एक साथ उपलब्ध हों। अगर सिस्टम पर सिर्फ पासवर्ड से लॉग-इन किया जा रहा है, तो यह आइकॉन दिखाई नहीं देता और स्क्रीन सीधे पासवर्ड फील्ड दिखा देती है। लेकिन हालिया अपडेट ने उन यूजर्स को भी प्रभावित किया है जिनके पास एक से ज्यादा साइन-इन ऑप्शन इनेबल्ड हैं।

WindowsLatest की रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft ने अपने अपडेटेड सपोर्ट डॉक्युमेंट में लिखा है कि आइकॉन दिखाई न देने के बावजूद पासवर्ड बटन वहीं होता है। कंपनी के अनुसार, "अगर आप उस खाली जगह पर कर्सर लेकर जाएं जहां पासवर्ड आइकॉन होना चाहिए, तो आपको पता लगेगा कि बटन अभी भी क्लिक किया जा सकता है। इसे सिलेक्ट करने पर पासवर्ड एंट्री बॉक्स खुल जाएगा और यूजर सामान्य रूप से लॉग-इन कर सकेगा।"

कंपनी ने फिलहाल इस समस्या के लिए कोई अलग वर्कअराउंड जारी नहीं किया है। मौजूदा समाधान केवल इतना है कि यूजर "इनविजिबल बटन" पर होवर करके पासवर्ड एंट्री बॉक्स को एक्टिवेट करे। Microsoft का कहना है कि वह इस बग को ठीक करने पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक फिक्स की टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है।

यह पहली बार नहीं है जब KB5064081 अपडेट ने असामान्य समस्याएं पैदा की हों। इसी अपडेट के कारण हाल ही में DRM-प्रोटेक्टेड वीडियो, जैसे Blu-ray, DVD या डिजिटल टीवी एप्लिकेशन चलाते समय रुक-रुक कर प्लेबैक, फ्रीजिंग और ब्लैक स्क्रीन की शिकायतें भी सामने आई थीं, जिन्हें कंपनी ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में फिक्स किया था।

Windows 11 यूजर्स को सलाह दी गई है कि आने वाले पैच अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और यदि लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन दिखाई न दे तो स्क्रीन पर खाली जगह पर कर्सर ले जाकर लॉग-इन करने की कोशिश करें, क्योंकि फीचर फिलहाल बैकग्राउंड में पूरी तरह काम कर रहा है।
 

हालिया Windows 11 अपडेट में क्या समस्या आई है?

अगस्त के बाद जारी KB5064081 और उससे जुड़े अपडेट्स के कारण कई यूजर्स की लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड का आइकॉन दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि फीचर बैकग्राउंड में मौजूद है।

क्या पासवर्ड आइकॉन गायब होने से लॉग-इन नहीं किया जा सकता?

लॉग-इन किया जा सकता है। Microsoft के मुताबिक आइकॉन अदृश्य है, लेकिन उसकी जगह पर होवर या क्लिक करने पर पासवर्ड बॉक्स खुल जाता है।

किन Windows 11 वर्जन को यह बग प्रभावित कर रहा है?

यह समस्या खास तौर पर Windows 11 24H2 और 25H2 सिस्टम्स पर दिखाई दे रही है, खासकर उन डिवाइसों पर जिनमें कई साइन-इन ऑप्शन एक्टिव हैं।

क्या Microsoft ने इस समस्या का कोई फिक्स जारी किया है?

अभी नहीं। कंपनी ने कहा है कि वे समाधान पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिक्स की टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है। फिलहाल इनविजिबल बटन यूज करना ही एकमात्र तरीका है।

क्या यह वही अपडेट है जिसने DRM वीडियो प्लेबैक में दिक्कतें पैदा की थीं?

हां, KB5064081 प्रीव्यू अपडेट ने इससे पहले Blu-ray, DVD और डिजिटल टीवी ऐप्स में DRM-प्रोटेक्टेड वीडियो चलाते समय रुकावट और ब्लैक स्क्रीन जैसी समस्याएं भी पैदा की थीं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TRAI अक्टूबर 2025 रिपोर्ट, Jio ने जोड़े 19 लाख से ज्यादा ग्राहक, इस कंपनी के 20 लाख ग्राहक हुए कम
  2. Redmi Note 16 Pro Plus में मिल सकता है 200MP कैमरा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. Caviar ने iPhone 17 Pro, Pro Max का लग्जरी वेरिएंट किया लॉन्च, 11 लाख रुपये है कीमत
  3. लैपटॉप, PC पर Windows 11 चलाने वालों को आ रही है बड़ी समस्या, फिक्स होने तक अपनाएं ये जुगाड़
  4. Gen-Z के बनाए ड्रोन्स ने जीता PM Modi का दिल, ISRO का 'Mars' चैलेंज हुआ वायरल
  5. 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला Samsung फ्लैगशिप फोन हुआ 25 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
  6. जमीनी नेटवर्क फेल होने पर Starlink देता है मुफ्त इंटरनेट - भारत में एंट्री पर Elon Musk का बड़ा बयान!
  7. TRAI अक्टूबर 2025 रिपोर्ट, Jio ने जोड़े 19 लाख से ज्यादा ग्राहक, इस कंपनी के 20 लाख ग्राहक हुए कम
  8. TCL A400 Pro आर्ट टीवी लॉन्च, AI आर्ट जनरेशन के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  9. WhatsApp, Telegram अब बिना सिम कार्ड के नहीं चलेंगे, सरकार का बड़ा फैसला
  10. WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स पर करना होगा प्रत्येक छह घंटे में लॉगिन, जल्द लागू होगा रूल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.