Apple Mac Mini 2018 लॉन्च, भारत में यह होगी शुरुआती कीमत

Apple ने न्यू यॉर्क में मंगलवार को iPad Pro और नए MacBook Air के साथ Mac Mini को भी लॉन्च किया है। ऐप्पल का कहना है कि नए Mac Mini की परफॉर्मेंस पिछले मॉडल की तुलना में 5 गुना तक तेज है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2018 14:13 IST
ख़ास बातें
  • Mac mini में हुआ Apple T2 सिक्योरिटी चिप का इस्तेमाल
  • पिछले मॉडल की तुलना में पांच गुना तेज होगा Apple Mac Mini 2018
  • 7 नवंबर से शुरू होगी ऐप्पल मैक मिनी 2018 की बिक्री
Apple ने न्यू यॉर्क में मंगलवार को iPad Pro और नए MacBook Air के साथ Mac Mini 2018 को भी लॉन्च किया है। 2014 के बाद से मैक मिनी के डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया था। ऐप्पल का कहना है कि नए Mac Mini की परफॉर्मेंस पिछले मॉडल की तुलना में 5 गुना तक तेज है। इसके अलावा इसमें छह कोर तक प्रोसेसर, चुनिंदा देशों में 64 जीबी तक रैम और फ्लैश स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। मैकबुक एयर की तरह Mac Mini 2018 में भी Apple T2 सिक्योरिटी चिप का इस्तेमाल हुआ है।

आइए एक नजर डालते हैं iPad Pro के प्रमुख फीचर पर। ऐप्पल के नए आईपैड प्रो स्लीक डिज़ाइन, पतले बेज़ल, कोई होम बटन नहीं, फेस आईडी टेक्नोलॉजी, ऐप्पल ए12एक्स बायोनिक चिप, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सात कोर वाले ऐप्पल के ग्राफिक्स चिप से लैस हैं। iPad Pro के 11 इंच और 12.9 इंच मॉडल 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे।
 

Mac Mini की भारत में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन

मैक मिनी की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 58,800 रुपये) है। अमेरिका और भारत में Mac Mini की सेल 7 नवंबर से शुरू होगी। भारत में Mac Mini की शुरुआती कीमत 75,900 रुपये है। 2018 मैक मिनी में क्वाड-कोर या छह-कोर 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर(टर्बो बूस्ट की सर्वाधिक स्पीड 4.1 गीगाहर्ट्ज़) होगी। भारत में केवल 8 जीबी रैम वेरिएंट ही बेचा जाएगा। ग्राहकों को इसके अलावा 2टीबी तक की एसएसडी स्टोरेज की भी सुविधा भी मिलेगी, वहीं भारत में केवल 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। ऐप्पल ने Mac Mini में चार थंडरबोल्ट 3 यूएसबी टाइप-सी (वर्जन3.1) पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए (वर्जन 3.0) पोर्ट, ऑडियो जेक और गीगाबाइट ईथरनेट शामलि है। मैक मिनी 4K और 5K तक थंडरबोल्ट डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा।

ऐप्पल भारत में मैक मिनी के दो वेरिएंट लाएगी, दोनों ही मॉडल स्पेस ग्रे रंग में बेचे जाएंगे। शुरुआती मॉडल में 3.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 8जीबी रैम (2666 मेगाहर्ट्ज़) और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। Mac Mini के सबसे महंगे वेरिएंट की अमेरिका में कीमत 1,099 डॉलर है लेकिन इस वेरिएंट की भारत में कीमत से अभी पर्दा उठना बाकी है। इस मॉडल में 3.0 गीगाहर्ट्ज़ 6-कोर इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर (टर्बो बूस्ट की सर्वाधिक स्पीड 4.1 गीगाहर्ट्ज़), 8 जीबी रैम ( 2666 मेगाहर्ट्ज़) और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलेगी। नए मैक मिनी मॉडल इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 630 और 3 डिस्प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। अब बात कनेक्टिविटी की। इससें वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0 सपोर्ट मिलेगा, वजन 1.3 किलोग्राम और इसकी लंबाई-चौड़ाई 197x197x36 मिलीमीटर है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  2. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.